डीएनए हिंदीः बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी मामले में राहत मिली है. कोर्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते की रोक लगा दी है.
SC ने महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस
इसे लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कुंद्रा द्वारा अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका पर महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) को नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने सचिन तेंदुलकर पर लुटाया प्यार, बोले- हवाई जहाज में मिला मेरा प्यारा बेटा
'मुझे फंसाया गया है'
बता दें कि इससे पहले नवंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने राज की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. राज ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है, जिन वीडियोज के बारे में बात की जा रही है उनमें कोई फिजिकल या एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाया गया है. साथ ही इसका भी कोई सबूत नहीं है कि किसी भी एडल्ट कंटेंट के बनने और उसके अपलोड होने में उनका हाथ हो.
60 दिन बाद मिली जमानत
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के पति पर अश्लील फिल्मों को प्रोड्यूस और मोबाइल एप के जरिए ऑन एयर करने का मामला दर्ज है, इसे लेकर पिछले 60 दिनों तक राज कुंद्रा जेल में रहे. वहीं अब 60 दिन बाद उन्हें अदालत से जमानत मिली है.
- Log in to post comments