डीएनए हिंदी: टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शोज की धूम है. वहीं, इन सबके बीच छोटे पर्दे पर नया रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो पर कंटेस्टेंट्स अपने-अपने बिजनेस आइडियाज लेकर आते हैं और यहां के जजेज से फंडिंग मांगते हैं. वहीं, इस शो के जज पीयूष बंसल (Peyush Bansal) हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. पीयूष कपिल शर्मा कुछ समय पहले ही (Kapil Sharma) के शो का हिस्सा बने थे. जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर अपनी राय जाहिर की है. पीयूष ने बताया कि कपिल के साथ मिलना उनके लिए कैसा अनुभव रहा?

फनी नहीं लगता था शो

लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल हाल ही में कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने थे और अब जज उन्होंने इस बारे में अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होने कहा 'मुझे लगता था कि कपिल शर्मा अब उतने फनी नहीं रहे हैं. उनमें अब वो बात नहीं रही, लेकिन असल में वो कमाल के हैं'. पीयूष ने कपिल शर्मा शो के सेट पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, 'वो गजब के हैं. मेरे जबड़े दुखने लग गए थे. सेट पर ठंड बहुत थी और ऊपर से कपिल शर्मा हमें लगातार हंसाए जा रहे थे'.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस के बाद पहली बार IPL 2022 Auction में दिखे Aryan Khan, शाहरुख की जगह संभाला काम 

ये भी पढ़ें- Jurassic World Dominion Trailer: अब पूरी दुनिया पर कब्जा करेंगे डायनासोर? फ्रेंचाइजी की शानदार एंडिंग

हंसते- हंसते थक गए लोग

पीयूष ने कहा 'एक पॉइंट के बाद मैं बुरी तरह थक गया था. उन्होंने तीन घंटों तक हमें हंसाया'. बता दें कि पीयूष, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर, गजल और अमन गुप्ता एकसाथ 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे जहां पर सभी ने जमकर मस्ती की और अपने शो का प्रमोशन भी किया. बता दें कि पीयूष अभी तक 16 डील्स उठा चुके हैं और इनमें 4.19 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं.

Url Title
Shark Tank India Judge Peyush Bansal felt Kapil Sharma Show is not that funny anymore
Short Title
Shark Tank India के जज पीयूष बंसल को फनी नहीं लगता था कपिल शर्मा शो?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Peyush Bansal, Kapil Sharma
Caption

Peyush Bansal, Kapil Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Shark Tank India के जज पीयूष बंसल को फनी नहीं लगता था कपिल शर्मा शो? कह डाली ये बात