डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड्स में गिनी जाने वाली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं. वहीं, अभी वो भले ही किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैल फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. यही कारण है कि आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो वायरल होते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में शनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्च चर्चा में आ गया है जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. ये ट्रोलिंग उनकी एक क्यूट ड्रेस को लेकर हो रही है.
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, हाल ही में शनाया कपूर को पपराजी ने मुंबई के जूहू स्थित सलून के बाहर स्पॉट किया है. इस दौरान वो ग्रीन रंग की शॉर्ट ड्रेस और इसके साथ ब्लैक स्पोर्ट्स शूज पहने नजर आईं. शनाया ने अपनी कार से निकलकर पपराजी के सामने पोज भी दिए लेकिन जब वो पीछे मुड़कर जाने लगीं तो उनकी ड्रेस पर लगा प्राइज टैग लटकता हुआ नजर आ गया और उनका ये ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जैसे ही सामने आया कई यूजर्स शनाया कपूर को ट्रोल करते दिखाई दिए. हालांकि, कई शनाया के सपोर्ट में भी नजर आए.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora ने बयां की एक्सिडेंट स्पॉट की पूरी घटना, बोलीं- पता नहीं था जिंदा हूं या नहीं!
ये भी पढ़ें- Mike Tyson ने जब गुस्से में बॉक्सिंग रिंग में अपने विरोधी का काट खाया था कान, रेप के आरोप में हो चुकी है जेल
बॉलीवुड डेब्यू
बात करें वर्कफ्रंट की तो शनाया कई मैगजीन कवर फोटोशूट और ऐड फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा करण जौहर ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. शनाया की पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेधड़क' से शनाया कपूर धमाकेदार एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.
- Log in to post comments
Shanaya Kapoor हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार, Video में कुछ ऐसा दिखा कि ट्रोल करने लगे लोग