डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी बिग बजट फिल्म 'पठान' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, अब उनकी एक और फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. लंबे समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि शाहरुख खान, अपने फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. वहीं, अब फाइनली जाकर इस प्रोजेक्ट का ऐलान हो गया है. शाहरुख खान ने एक दिलचस्प ट्वीट के जरिए अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. उन्होंने ये भी बता दिया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी.
शाहरुख खान ने किया ऐलान
शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान करते हुए दिलचस्प ट्वीट किया है और फिल्म की रिलीज डेट की डिटेल्स भी शेयर कर दी है. उन्होंने लिखा- 'प्रिय राजकुमार हिरानी, सर आप तो मेरे सैंटा क्लॉज निकले. आप शुरू करो मैं टाइम पे पहुंच जाऊंगा. असल में तो सेट पर ही रहने लगूंगा. आखिरकार मैं आपके साथ काम करके आभारी और उत्साह महसूस कर रहा हूं. आप सभी के लिए ला रहे हैं #Dunki जो सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज की जाएगी'.
Dear @RajkumarHirani sir, Aap toh Mere Santa Claus nikle. Aap shuru karo main time pe pahunch jaunga. actually main toh set par hi rehne lagunga. Feeling humbled & excited to finally work with you.Bringing to you all #Dunki in cinemas on 22nd December 2023https://t.co/KIqj8LfJEg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2022
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने Shehnaaz Gill को लगाया गले, यह वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस
ये भी पढ़ें- जब शराब पीकर पार्टी में शाहरुख खान को छेड़ने लगीं Swara Bhaskar, जानें फिर क्या हुआ?
गदगद हो गए फैंस
शाहरुख ने जैसे ही ये ऐलान किया वैसे ही उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. कई लोगों ने तो फिल्म की कहनी को लेकर कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं. बता दें कि 'थ्री इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले राजू हिरानी के साथ शाहरुख खान काफी समय से काम करना चाहते थे और अब जाकर उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. वहीं, अब देखना होगा कि एक्टर- डायरेक्टर की ये जोड़ी स्क्रीन पर क्या धमाल मचाएगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
लंबे इंतजार के बाद Shahrukh Khan- राजकुमार हिरानी की फिल्म का धमाकेदार ऐलान, जानें- कब होगी रिलीज?