डीएनए हिंदी: Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शनों के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे Shahrukh Khan की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह अपनी मैनेजर Pooja Dadlani के साथ यहां पहुंचे थे लेकिन एक सीनियर जर्नलिस्ट ने पूजा को गौरी खान समझ लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ लता मंगेशकर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे.
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे शाहरुख और गौरी की तस्वीर समझ कर शेयर करने लगे. एक को हाथ जोड़े और दूसरे को दुआ में हाथ उठाते दिखाती यह तस्वीर लोगों के दिल में उतर गई. जब तस्वीर पूरी तरह से वायरल हो चुकी थी तब लोगों ने कमेंट करना शुरू किया कि वह गौरी खान नहीं बल्कि शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी हैं. मास्क की वजह से चेहरा साफ नहीं था इसलिए उन्हें गौरी समझ लिया गया. जबकि गौरी तो वहां पहुंची ही नहीं थीं. जैसे ही यह साफ हुआ कि वह गौरी नहीं पूजा हैं तो लोग करेक्शन के साथ अपने ट्वीट को दोबारा शेयर करने लगे.
Here’s @iamsrk and his wife @gaurikhan bidding adieu to Lataji. What a picture of amity and respect this makes #Faith #Humanity pic.twitter.com/fT2M9ThviO
— Vinod Sharma (@VinodSharmaView) February 6, 2022
Correction: I have been informed that this is not Gauri Khan but his manager Pooja Dadlani. The idea of an inclusive, secular India paying homage to possibly one of the greatest Indians still remains poignant in an increasingly polarising nation.
— Bodhisattva #DalitLivesMatter 🇮🇳🏳️🌈 (@insenroy) February 6, 2022
That’s not Gauri Khan and right there is a no clue senior journalist pandering to latest political moves required by his political masters https://t.co/hnSjUb9MmW
— Manish (@manishaima) February 6, 2022
It’s NOT Gauri Khan in the picture. It’s SRK’s manager Pooja Dadlani... #JustSaying https://t.co/WFiEg1JP91
— Namrata Joshi (@Namrata_Joshi) February 6, 2022
कब से शाहरुख के साथ हैं पूजा?
जो महिला शाहरुख के साथ नजर आईं वह उनकी मैनेजर पूजा डडलानी थीं. पूजा साल 2012 से शाहरुख के साथ काम कर रही हैं. शाहरुख ने पहले उन्हें मैनेजर के रोल पर रखा था. पहले वह केवल रेड चिलीज़ से जुड़ा काम देखती थीं लेकिन धीरे-धीरे किंग खान ने उन्हें अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स की पूरी जिम्मेदारी दे दी. अब पूजा, शाहरुख के ब्रांड्स कॉन्ट्रेक्ट मैनेज करने से लेकर उनके कंपनीज के साथ लीगल और बिजनेस से जुड़े इंगेजमेंट्स का ध्यान रखने तक पूरा काम संभालती हैं. पर्सनल बॉन्डिंग की बात करें तो पूजा की गौरी और बच्चों के साथ बहुत ही खास बॉन्डिंग है. वह अक्सर पार्टियों में गौरी के साथ दिखती हैं और बच्चों के बर्थडे पर उनके लिए कुछ न कुछ स्पेशल करने से भी नहीं चूकतीं.
ये भी पढ़ें:
1- भारत को पाकिस्तान से मैच जितवाने के लिए पूरे दिन भूखी रही थीं Lata mangeshkar
2- कभी पूरा नहीं हो सका Lata Mangeshkar का यह सपना, मुंह बोले बेटे ने बताई यह बात
- Log in to post comments

Shahrukh Khan gauri khan fake photo
Fact Check: लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में Shahrukh Khan के साथ नजर आई महिला को लोगों ने समझा Gauri Khan, जानें कौन है वो?