डीएनए हिंदी: बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मों के बीच हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan Teaser Out) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं, आज फाइनली 'पठान' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी ऐलान कर दिया है. हालांकि, अभी तक 'पठान' में शाहरुख खान का लुक पूरी तरह रिवील नहीं किया गया है. टीजर में शाहरुख की हल्की झलक देखने को जरूर मिली है. इसके साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आए हैं.
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' के टीजर की शुरुआत होती है जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के नैरेशन से. ये दोनों बताते हैं कि पठान का नाम आखिर किस तरह पड़ा और दोनों के इंट्रोडक्शन के बाद एंट्री होती है अभिनेता शाहरुख खान की. एक मिनट चार सेकेंड के इस टीजर में शाहरुख खान दूर से आते हुए अपने किरदार के बारे में बताते हैं लेकिन आखिर तक उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ पाता. इस टीजर के आखिर में फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी बताई गई है. यहां देखें पठान का टीजर-
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan के फैन्स का दिल तोड़ सकता है यह वीडियो
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan से पहले कौन था Mannat का मालिक, कौन रहता था यहां?
पता है लेट हो गया लेकिन...
इस टीजर को सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने फिल्म का इंतजार कर रहे अपने फैंस के लिए ट्विटर पर मैसेज लिखा है- 'मुझे पता है कि लेट हो गया है लेकिन तारीख याद रखिएगा...पठान का वक्त शुरू हो रहा है...25 जनवरी 2023 को आपसे मुलाकात होगी. हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है'.
- Log in to post comments
Shahrukh Khan की फिल्म Pathaan का धमाकेदार Teaser रिलीज, दीपिका-जॉन भी आए नजर