डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना कपूर (Sanah Kapur) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सना एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी कर रही हैं. शादी से जुड़ी सभी रस्में आज यानी बुधवार को महाबलेश्वर में आयोजित की जाएंगी. जहां एक तरफ शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के सोशल अकाउंट पर सना की शादी से जुड़ी कोई तस्वीरें और वीडियोज नहीं दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने शादी की खबरों को कंफर्म किया है. हाल ही में इस शादी से जुड़ा वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो रहा है.
सामने आया वीडियो
सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसे अभिनेता विवान शाह ने शेयर किया है. इस वीडियो में सना कपूर, पति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और उनके सामने ढोल बज रहे हैं. ढोल की ताल पर सना और मयंक हल्क- फुल्के डांस स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, वीडियो में कई बाराती भी जमकर नाचते दिख रहे हैं. शादी की रस्मों को दौरान सना ने पिंक और यलो कॉम्बिनेशन की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और मयंक ब्राउन रंग के सूट में नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- पुराने दिनों को याद कर फफक पड़ीं Urvashi Dholakia, बोलीं- बच्चों की फीस के लिए नहीं थे पैसे
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Shibani Dandekar? वायरल हो रही Photos पर लोगों ने किए सवाल
पंकज कपूर ने किया था कंफर्म
बता दें कि अपनी बेटी की शादी को लेकर पकंज कपूर ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा था- 'मैं नहीं चाहता था कि इस बारे में ज्यादा बात हो, लेकिन हां मेरी बेटी की शादी है'. सना और मयंक की शादी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच बेहद क्लोज तरीके से होगी. यही कारण है कि दोनों की ज्यादा फोटोज और वीडियोज अभी तक सामने नहीं आए हैं.
- Log in to post comments
Shahid Kapoor की बहन सना की शादी का VIDEO आया सामने, ढोल पर नाचते दिखे दूल्हा- दुल्हन