डीएनए हिंदीः शाहिद कपूर जल्द ही 2022 की अपनी पहली फिल्म के साथ हाजिर होने वाले हैं. क्रिकेट बैकग्राउंड पर बेस्ड शहीद कपूर की फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. शाहिद जर्सी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहिद अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. 

शाहिद ने जर्सी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि जब हम 20 साल की उम्र के आसपास के होते हैं, तब हमारा रियलिटी को लेकर एक अलग नजरिया होता है. हम जीवन को आदर्शवादी (idealistic) तरीके से देखते हैं. हमारे अंदर पैशन होता है. कई बार हम चीजों के लिए खुद को पुश करते हैं.

ये भी पढ़ें- Karauli में जज्बा दिखाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा होंगे प्रमोट

उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ हमेशा से ऐसे ही रही है, जो हमारे बस में नहीं होती है. जब भी लोगों ने यह कहा कि ये कैसे हो सकता है,  मैंने हमेशा वो काम किया है. अगर कोई ये कहता है कि ये नहीं हो सकता, तब मैं उस काम को जरूर करता हूं. जब भी लोग मुझे टोकते थे तब मैं अपने आपको यही कहता था, रुको,अपना टाइम आएगा, रुको होल्ड. 

ये भी पढ़ें- होली पार्टी से लौट रहीं मशहूर एक्ट्रेस की भीषण Car Accident में मौत, डिवाइडर से टकराई कार

शाहिद ने आगे फिल्म ब्रेव हार्ट का सीन याद करते हुए बताया कि इस फिल्म के वार सीन में दिखाया गया है कि होल्ड करो. पूरी दुनिया अगर आपको झुकाती है तो कोई बात नही, इसे अपने लिए fuel मानो. उन्होंने कहा,  "मैं कई बार ये मानता हूं कि सफलता और सहजता नुकसानदेह है. असफलता आपको काम लिए मेहनत करने के लिए ऊर्जा देता है." 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.  

Url Title
shahid kapoor says Success is harmful during Jersey promotion
Short Title
Jersey फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं Shahid Kapoor
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published