डीएनए हिंदी: बीते दिनों बॉलीवुड की कई बड़ फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) भी शामिल है. इस फिल्म से मेकर्स और फैंस को खूब उम्मीदें थीं लेकिन ये दोनों की ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. 'जर्सी' 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कुल 19.33 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. वहीं, हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ने इसके फ्लॉप होने का दुख बयां किया है. उन्होंने इस दौरान 'पुष्पा' (Pushpa) और केजीएफ 2 (KGF 2) को लेकर भी बात की है.
क्यों फ्लॉप हुई फिल्म
मृणाल ठाकुर ने बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं लेकिन 'जर्सी' फ्लॉप होने पर उन्हें बहुत दुख हुआ है. उन्होंने हाल ही में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'फिल्म को इस तरह से परफॉर्म करते देखना बहुत निराशाजनक है लेकिन जर्सी की असफलता के पीछे कई कारण हैं. इसकी अहम वजह ये है कि 'जर्सी' की ओरिजिनल कॉपी यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है'.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora- Arjun Kapoor ने कर ली शादी की तैयारी? एक्ट्रेस ने दे डाली हिंट
ये भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha को कॉन्डम बेचने पर ट्रोल करने लगे लोग, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया शानदार जवाब
पुष्पा और केजीएफ पर कही ये बात
उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि अब दर्शक क्या देखना चाहते हैं. जैसे अब उन्हें साउथ की फिल्में जैसे 'आरआरआर', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'पुष्पा: द राइज' पसंद आ रही हैं. शायद अब लोग लार्जर देन लाइफ वाला कंटेंट देखना चाहते हैं. आगे की फिल्मों के लिए मुझे समझ आ गया है कि और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है'. बता दें कि एक्ट्रेस आने वाले समय में फिल्म 'पिप्पा' में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित होगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shahid Kapoor की फिल्म फ्लॉप होने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, Pushpa- KGF 2 पर कही ये बात