डीएनए हिंदी: मशहूर संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) के निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है. 84 वर्षीय पंडित शिवकुमार शर्मा बीते 6 महीनों से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे. अस्पताल में इलाज के बाद मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं, आज पं शिवकुमार के लास्ट राइट्स की फोटोज सामने आई हैं. इन तस्वीरों में उनके बेटे राहुल शर्मा (Rahul Sharma) भी नजर आ रहे हैं. पिता को अंतिम विदाई देते वक्त राहुल की आंखों में दर्द साफ नजर आ रहा है.
दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. बता दें कि शिवकुमार शर्मा का का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा. पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के जुहू इलाके में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. वहीं, हाल ही में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें- पिता से लड़कर मुंबई आए थे Pandit Shivkumar Sharma, 500 रुपए ने बनाया महान संगीतकार
पं शिवकुमार का संगीत में योगदान
बता दें कि पं शिवकुमार भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों थे और उन्होंने कई फिल्मों में भी शानदार संगीत दिया था. पं शिवकुमार ने जाकिर हुसैन और हरिप्रसाद चौरसिया जैसे कई संगीतकारों के साथ मिलकर काम किया है. हिंदी फिल्मों जैसे दार, सिलसिला, लम्हे जैसे कई मशहूर गाने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Mac Mohan: 'शोले' में 3 शब्दों ने बदली थी 'सांभा' की जिंदगी, आज भी लोगों के दिल में बसते हैं ये एक्टर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
आज होगी Pandit Shivkumar Sharma की आखिरी विदाई, बेटे की आंखों में छलक आए आंसू