Samay Raina Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर समय रैन (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) में उनकी और रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के अश्लील कमेंट्स को लेकर शब्दों की जंग छिड़ी हुई है. रैना और रणवीर को कई जगह पुलिस केस का भी सामना करना पड़ा है और महिला आयोग ने भी उन्हें नोटिस भेजा है. ऐसे विवादों के बीच अचानक एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी इससे जुड़ गया है. दरअसल द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) की कलाकार अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने मंगलवार को अचानक यह शिगूफा छोड़ दिया कि कपिल जल्द ही समय रैना के शो में दिखाई देने वाले हैं. अर्चना पूरन सिंह के इस कथित लीक के बाद अचानक नया विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि यह बात उन्होंने कपिल शर्मा के शो का नेटफ्लिक्स पर तीसरा सीजन आने के समय कही है.
क्या कहा है अर्चना पूरन सिंह ने
अर्चना पूरन सिंह ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर 'नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा शो की पर्दे के पीछे की एक्सक्लूसिव झलकियों' को लेकर बात की है. अर्चना इस बातचीत में अपने साथी कॉमेडियन राजीव ठाकुर के साथ बात कर रही है. इसी दौरान उन्होंने कहा,'अभी हम लेटेंट में जाएंगे. जब भी होगा.' इसके बाद वह बता रही हैं कि कपिल शर्मा का लेटेंट पर डेब्यू दो महीने बाद शेड्यूल हुआ है.
अर्चना के लीक करने की टाइमिंग पर उठ रहे हैं सवाल
अर्चना पूरन सिंह के कपिल शर्मा के लेटेंट पर शो में शामिल होने की बात लीक करने की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. सोमवार को ही नेटफ्लिक्स ने अपने साल 2025 के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स की लिस्ट पेश की है, जिसमें कपिल शर्मा के शो का सीजन-3 भी शामिल है. ऐसे में माना जा रहा है कि शो के तीसरे सीजन को चर्चा में लाने के लिए तो कहीं अर्चना ने ऐसा शिगूफा नहीं छोड़ा है.
क्या है रणवीर इलाहाबादिया विवाद?
रणवीर इलाहाबादिया इ़ंडियाज गोट लेटेंट के ताजा एपिसोड में जज के तौर पर दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने एक कैंडिडेट से सवाल पूछा कि क्या वे अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उन्हें रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे? इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने यूट्यूब पर इंडियाज गोट लेटेंट के इस विवादित एपिसोड को ब्लॉक करा दिया है. इसे लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के साथ ही अन्य जजों के खिलाफ भी कई जगह लीगल एक्शन शुरू हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

समय रैना के India’s Got Latent में दिखेंगे कपिल शर्मा, क्या जानबूझकर लीक की गई ये बात?