डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले ही रिलीज हुई उनकी फिल्म अंतिम भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर चर्चाओं में है. इस बीच सलमान खान अपनी एक प्रॉपर्टी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सलमान ने इसे किराए पर उठा दिया है. सलमान की ये प्रॉपर्टी असल में एक आलीशान घर है. वहीं, मुंबई स्थित सलमान के इस घर के हर महीने के किराए को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं.
सलमान के घर का किराया
सलमान खान के पास मुंबई और मुंबई के बाहर भी कई प्रॉपर्टीज हैं. वो अपने परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. वहीं, एबीपी की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने मुंबई के ब्रांद्रा स्थित एक घर को किराए पर दिया है. बताया जा रहा है कि इस घर को 33 महीने के लिए किराए पर दिया गया है जिसका एग्रीमेंट 6 दिसंबर को ही साइन किया गया था. इस घर के बारे में सामने आई डीटेल्स के मुताबिक ये एक बिल्डिंग के14वें फ्लोर का अपार्टमेंट है जिसका कुल कारपेट एरिया 756 स्क्वायर फीट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आलीशान ड्यूप्लेक्स घर का किराया 95,000 रुपए प्रति महीने है.
सलमान ने भी किराए पर लिया था अपार्टमेंट
इससे पहले सलमान खान ने एक प्रॉपर्टी खुद किराए पर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बांद्रा के मक्बा हाइट्स के 17वें और 18वें फ्लोर पर बिल्डर बाबा सिद्दीकी की फर्म का अपार्टमेंट लिया था. सलमान ने ये प्रॉपर्टी 11 महीनों के लिए रेंट पर ली थी लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले राइटर के लिए. वर्कफ्रंट पर सलमान खान 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के बाद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगे हुए हैं जिनमें 'कभी ईद कभी दिवाली', 'टाइगर 3' और 'किक 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.
- Log in to post comments

सलमान खान