डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) ने बुधवार को चार साल पूरे किए. इसमें पूर्णा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए इसे अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया.
अपने उत्साह को साझा करते हुए अनुप्रिया कहती हैं, 'टाइगर जिंदा है' मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. पूर्णा एक बहुत ही बारीक किरदार था और मैं यश राज, आदित्य (चोपड़ा) सर की आभारी हूं. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने मुझे यह भूमिका निभाने का मौका दिया.
फिल्म के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, 'हमने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया. हम दो महीने अबू धाबी में थे और मैंने सेट पर कुछ अच्छे दोस्त बनाए. सलमान खान, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था. सीखने का अद्भुत अवसर था. इसने वाईआरएफ के साथ मेरे पहले सहयोग को भी चिह्न्ति किया और वे अब परिवार की तरह हैं.'
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की तारीफ करते हुए अनुप्रिया आगे कहती हैं, 'मुझे अली अब्बास जफर में एक अच्छा निर्देशक भी मिला. वह वन मैन आर्मी हैं और हमेशा अपने पैरों पर है, किसी भी चुनौती को लेने के लिए तैयार है. 'टाइगर जिंदा है' एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. मुझे आज भी वह समय याद आता है जो मैंने इसकी शूटिंग के दौरान बिताया था.'
अभिनेत्री वर्तमान में बहुप्रतीक्षित शो 'असुर' के दूसरे सीजन और हॉटस्टार के लिए एक और अभी तक शीर्षक वाली श्रृंखला के लिए तैयार है.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments