डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर Salman Khan ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाया है. केतन, सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के साथ वाली पहाड़ी जमीन के मालिक हैं. सलमान के मुताबिक, केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए उन्हें बदनाम किया है.
सलमान ने केतन के अलावा इस शो का हिस्सा रहे दो अन्य लोगों, गूगल, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक को भी इस केस में पार्टी बनाया है. सलमान चाहते हैं कि ये कंपनियां अपनी साइटों से वह अपमानजनक कंटेंट हटा दें और ब्लॉक कर दें. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की याचिका में कहा गया है कि अदालत को उन्हें एक अस्थायी आदेश और निषेधाज्ञा( इंजक्शन) के जरिए “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोड/अपलोड करने, पोस्ट करने, फिर से पोस्ट करने, ट्वीट करने, रीट्वीट करने, इंटरव्यू देने, होस्ट करना, प्रिंट करना, पब्लिश करना, ब्रॉडकास्ट करना,कोई और या अन्य मानहानिकारक कंटेंट और/या अपमानजनक कमेंट करने से संबंधित कम्युनिकेशन करने से रोकना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: जब 6 साल के इस हीरो ने किया Juhi Chawla को प्रपोज, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
आज यानी 14 जनवरी को सिटी सिविल कोर्ट में जज अनिल एच. लद्दाद ने सलमान खान के इस केस सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सलमान की तरफ से डीएसके लीगल नाम की एक लीगल फर्म के वकील आए. इन वकीलों ने केतन कक्कड़ के खिलाफ निषेधाज्ञा (ऐसा नहीं करने का आदेश) देने के लिए अपील की.
हालांकि, केतन कक्कड़ की वकील आभा सिंह और आदित्य प्रताप ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें 14 जनवरी शाम को डॉक्यूमेंट्स मिले हैं और उन्हें पूरे मामले को देखने का समय भी नहीं मिला. आभा सिंह ने यह भी कहा कि अगर सलमान मुकदमा दायर करने के लिए एक महीने तक इंतजार कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से केतन कक्कड़ को अपना जवाब देने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए.
जज लद्दाद ने कक्कड़ के वकीलों को उनकी ओर से जवाब दाखिल करने का समय दिया. इसके बाद उन्होंने मामले को स्थगित कर दिया और सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 जनवरी को दी है.
यह भी पढ़ें: यह कंटेस्टेंट होंगे Bigg Boss 15 के विनर? Salman Khan ने बताई सच्चाई
- Log in to post comments
Salman Khan ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का मामला