डीएनए हिंदी: Siddhu Moosewala Murder Case- कनाडा में छिपकर बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक टीवी इंटरव्यू में खुलेआम ऐलान किया है कि वह फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या कराएगा. देश के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में शामिल सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल से बातचीत में भारतीय एजेंसियों को ललकारने वाले अंदाज में यह ऐलान किया. बराड़ ने कहा कि उसने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी और अब सलमान खान को भी मारेगा.
'सलमान से माफी मांगने को कहा था'
बराड़ ने कहा कि एक्टर सलमान खान से भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) से माफी मांगने के लिए कहा था. उसने माफी नहीं मांगी. हम उसे मारेंगे और जरूर मारेंगे. यह सिर्फ सलमान खान की बात नहीं है. हम अपने सभी दुश्मनों को मारेंगे. सलमान खान हमारा टारगेट है. माना जा रहा है कि बराड़ ने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान के माफी नहीं मांगने की तरफ इशारा किया है. काला हिरण शिकार केस फिल्म हम साथ-साथ हैं की जोधपुर में शूटिंग के दौरान का है, जिसे लेकर सलमान खान से पूरा बिश्नोई समुदाय नाराज है. काले हिरण को बिश्नोई समुदाय में पूजा जाता है. इस केस में बिश्नोई समुदाय सलमान खान के खिलाफ कानूनी केस भी लड़ रहा है.
पॉलिटिक्ल पॉवर का मिसयूज कर रहा था मूसेवाला
बराड़ ने 'इंडिया टुडे टीवी' को दिए इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू मूसेवाला अहंकारी था. उसके पास पैसा, पॉलिटिक्ल पॉवर और पुलिस पॉवर जरूरत से ज्यादा आ गई थी, जिसका वह मिसयूज कर रहा था. वह बिगड़ा हुआ था. उसे सबक सिखाना जरूरी था. उसकी गलतियां एसी थीं, जो माफी के लायक नहीं थीं. उसने हमारे कई निजी नुकसान किए थे. इसलिए उसे मारने का काम हमने बहुत सोच समझकर किया. जो जरूरी था, वो हमने कर दिया. अब इसके लिए हम हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं.
'मैंने कई लोगों को फोन करने के बाद कराया मर्डर'
बराड़ ने कहा कि विक्की मिडुखेड़ा के मर्डर में सिद्धू का हाथ था. सिद्धू को मारने से पहले मैंने कई पत्रकारों को फोन लगाया कि इसका नाम सरेआम आ रहा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. कोई तो पूछो कि नाम आने के बाद भी ये सरेआम अफसरों के साथ कैसे घूम रहा है. तब कहा गया कि कांग्रेस की सरकार है और इसका सीएम के साथ उठना-बैठना है.
'दाऊद इब्राहिम नहीं रिंदा से है पहचान'
बराड़ ने उन खबरों को नकार दिया, जिनमें उनकी दोस्ती माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से होने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा, मैं साफ कहता हूं कि देश में बम धमाके कराने वालों से हमारी कोई दोस्ती नहीं. हां, पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा से बात होती थी. उसी ने सिद्धू मूसेवाला से सुलह कराई थी.
कनाडा में भी फरार घोषित है बराड़
बता दें कि गोल्डी बराड़ के ऊपर कनाडा पुलिस ने भी इनाम घोषित किया है. उसे वहां भी फरार घोषित कर दिया गया है और कनाडा पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसके अलावा इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. हालांकि बराड़ भेष बदलने में माहिर है और अपना हुलिया समय-समय पर बदलता रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सलमान खान को जरूर मारेंगे' लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ की धमकी, माफी नहीं मांगने से है नाराज