डीएनए हिंदी: Zee 5 की मोस्ट अवेटेड साइको थ्रिलर Mithya 18 फरवरी से स्ट्रीम होने वाली है. हुमा कुरैशी और एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी स्टारर इस सिरीज को 6 एपिसोड में दिखाया जायेगा. फिल्म को लेकर बात करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा कि जब उन्होंने मिथ्या की कहानी पढ़ी तो वह तुरंत इस दुनिया और सभी किरदारों के तरह अट्रैक्ट हो गई थीं. इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना और पहली बार हिंदी प्रोफेसर का रोल निभाना बहुत ही एक्साइटिंग रहा. रोहन सिप्पी, गोल्डी बहल और सभी कलाकारों के साथ काम का एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहा. उन्होंने कहा, उम्मीद करती हूं कि मिथ्या आपको वैसे ही जोड़े रखेगी जैसे मैं इससे जुड़ गई.
मिथ्या में हुमा कुरैशी जूही के रोल में नजर आएंगी जो एक हिंदी की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी स्टूडेंट, रिया राजगुरु के रोल में दिखेंगी. अकेडिमिक धोखे के रूप में जो चिंगारी निकलती है, वह जल्द ही दोनों के बीच परस्पर विरोधी संबंधों में बदल जाती है, जो घटनाओं के खतरनाक अंजाम की तरफ ले जाती है. जैसे ही जूही और रिया एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई में शामिल होती हैं, दोनों ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं होतीं, जहां से मिथ्या एक डार्क टर्न लेती है और दोनों उनके आसपास के सभी लोगों को परेशान की धमकी देने लगते हैं.
डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा कि मिथ्या एक टेंस और ड्रामेटिक थ्रिलर सीरीज है. एक यूनिवर्सिटी जहां पर ज्ञान और सच्चाई को बढ़ावा दिया जाता है लेकिन हर किरदार यहां एक दूसरे को, हमे और अंततः खुद को धोखा देता दिखेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि मिथ्या में दिखाए गए सारे उतार चढ़ाव, खुलासे और उनसे जुड़े नतीजे लोगों को पसंद आएंगे.
इस फिल्म से डेब्यू कर रही अवंतिका दासानी कहना हैं कि मुझे बेहद खुशी है कि हमारी सीरीज का एक छोटा सा हिस्सा दर्शकों के लिए आज रिलीज किया गया ताकि वे इसके बारे में थोड़ा जान सकें. इस सीरीज में काम करते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. रोहन सर के गहन मार्गदर्शन से रिया को स्क्रिप्ट से स्क्रीन पर लाना, हुमा, परब्रता, रजित सर और हमारी पूरी टीम के साथ स्क्रीन शेयर करना जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे एनकरेज किया है. मिथ्या यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है जो किसी सपने से कम नहीं.
ये भी पढ़ें:
1- रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं Pushpa की मां, Photos देखकर होश उड़ जाएंगे
2- VIDEO: गुब्बारों के अंदर मॉडल, Balloon dress देखकर चकरा गए लोग
- Log in to post comments

Bhagyashree daughter debut
डेब्यू करने जा रही है Salman Khan की इस हीरोइन की बेटी, Zee 5 पर आएगी वेब सीरीज