डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है और कई रिलीज के लिए भी तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें अक्षय कुमार खूंखार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं और कृति उन पर फिल्म बना रही हैं. इस फिल्म का टाइटल अक्षय के गैंगस्टर वाले किरदार के नाम पर रखा गया है. हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के टाइटल को लेकर बात की है. उन्होंने फिल्म का टाइटल के पीछे की कहानी शेयर की है.
क्यों पड़ा ये नाम?
'बच्चन पांडे' को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा- 'हमारे पास स्टोरी काफी समय से थी. हम इस पर काम कर रहे थे और फिर सटीक स्क्रीनप्ले आ गया और सटीक डायलॉग्स के साथ, हमें पता था कि ये कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग है. हमें इस फिल्म का नाम इस कैरेक्टर पर ही रखना है'. वहीं, फिल्म का ट्रेलर बीते शुक्रवार सामने आ चुका है और इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें- Bachchhan Paandey Trailer: फिल्म बनाने के चक्कर में फंसी कृति सेनन, अक्षय कुमार का खूंखार गैंगस्टर अवतार
ये भी पढ़ें- Chakda Express: झूलन गोस्वामी के किरदार में ढलने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं अनुष्का शर्मा, सामने आईं PHOTOS
फिल्म से जुड़ी डिटेल्स
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने किया है. इसके अलावा अक्षय कुमार की ये फिल्म को 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बच्चन पांडे में क्राइम ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. यानी ये फिल्म फुल ऑन एंटरटेंनमेंट से भरी होने वाली है. अक्षय, कृति और अरशद के आलावा फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और प्रतीक बब्बर अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं.
- Log in to post comments
Akshay Kumar की फिल्म का नाम क्यों पड़ा 'बच्चन पांडे'? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा