डीएनए हिंदी: Saif Ali Khan ने अपनी फिल्म 'Vikram Vedha' का लखनऊ वाला शेड्यूल पूरा कर लिया है. इसके लिए सैफ पिछले 19 दिन से लखनऊ में थे. इस फिल्म का पहला शेड्यूल आबु धाबी में था. इस फिल्म में सैफ के अलावा ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे भी अहम रोल में हैं.
यह फिल्म साल 2017 में आई तमिल फिल्म 'Vikram Vedha' का रीमेक है. इसे डायरेक्टर-राइटर पुष्कर और गायत्र ने बनाया था. अब ये जोड़ी हिंदी रीमेक में वही जादू चलाने को बेकरार है. यह फिल्म एक ऐसे पुलिस अफसर की कहानी है जो अपनी तरह के एक शक्तिशाली गैंगस्टर को पकड़ने के लिए प्लानिंग करता है.
इस फिल्म को भूषण कुमार और एस.शशिकांत मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. भूषण कुमार ने कहा, जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है इससे हमारी उम्मीदें और बढ़ रही हैं. ऋतिक और सैफ को एक साथ स्क्रीन पर देखना किसी कमाल से कम नहीं होगा. यह फिल्म बेशक साल 2022 की एक बड़ी फिल्म होगी.
कोविड प्रोटोकॉल्स पर बोलते हुए प्रोड्यूसर शिवाशीष ने कहा, फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा हो चुका है और हमें बेहद खुशी है कि शूटिंग सभी प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए हो रही है. बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली है.
इससे पहले सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के साथ बंटी और बबली-2 में नजर आए थे. सैफ सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसी वेब सीरीज के साथ डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी तहलका मचा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron की वजह से रुकी The Kapil Sharma Show की शूटिंग
- Log in to post comments