Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में एक अजब मोड़ सामने आया है. सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसने के बाद पकड़े जाने पर उन्हें चाकू मारने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक व्यक्ति गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस कथित बांग्लादेशी घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद को ही मुख्य आरोपी बताया था, लेकिन अब सामने आए तथ्य ने पुलिस के इस दावे पर सवाल उठा दिए हैं. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा है कि सैफ अली खान के घर से फोरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए हमलावर के फिंगरप्रिंट शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं कर रहे हैं. इस दावे के बाद मुंबई पुलिस के सफाई पेश करनी पड़ी है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी कस्टडी में सही व्यक्ति है. हमने जिसे गिरफ्तार किया है, वही हमलावर है. हमने सही व्यक्ति को पकड़ा है. 

पहले जान लीजिए क्या है फिंगरप्रिंट्स पर दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैफ अली खान के घर से मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट्स के 19 सेट उठाए थे. इनमें से कोई भी फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं करता है. रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि हमें अब तचक फिंगरप्रिंट रिपोर्ट नहीं मिली है. हमें वो बाद में मिलेगी. अब तक रिपोर्ट को लेकर हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले आरोपी शरीफुल के पिता रुहुल अमीन के हवाले से भी एक दावा किया गया था. रुहुल अमीन ने भी कहा था कि सैफ के घर से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स के बाल बहुत लंबे हैं, जबकि मेरा बेटा सेना के जवानों की तरह छोटे बाल रखता है. फुटेज में मेरा बेटा नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स पर क्या कहा है पुलिस अधिकारियों ने
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने कहा,'बांद्रा थाने में दर्ज क्राइम नंबर 85/25 में विस्तृत जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. पुलिस को फिंगरप्रिंट जांच की रिपोर्ट का इंतजार है, जो अभी हमें फिंगरप्रिंट ब्यूरो से नहीं मिली है. हम आश्वस्त हैं कि हमारी हिरासत में मौजूद आरोपी ने ही यह अपराध किया है. केस का जांच अधिकारी प्रशासनिक कारणों से बदला गया है. हमने फिजिकल, टेक्निकल और मौखिक सबूत जुटाए हैं. प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के सबूत दर्ज हैं. हमें अपराध में इस्तेमाल चाकू मिल चुका है. उसे लेकर आरोपी ने कुछ नहीं कहा है.' एक अन्य पुलिस अधिकारी एसीपी परमजीत सिंह दहिया ने भी कहा,'हमने सही आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमारे पास उसे आरोपी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस बारे में कोई शक नहीं है कि वही अपराधी है या नहीं. 

सैफ अली खान को चाकू मारने के 70 घंटे बाद पकड़ा गया था आरोपी
सैफ अली खान को 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात को चोरी करने के इरादे से घुसे शख्स ने चाकू मार दिया था. बांद्रा स्थित गुरुशरण अपार्टमेंट में सैफ पर उनके घर में हुए हमले में उन्हें चाकू से पांच जगह कमर, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर गहरे घाव दिए गे थे. सैफ अपने बेटे के साथ ऑटोरिक्शा में सवार होकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उनका कई घंटे लंबा ऑपरेशन किया गया था. उनकी कमर में चाकू का ढाई इंच लंबा टूटा हुआ टुकड़ा मिला था. इस घटना के करीब 70 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के करीब से शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. 19 जनवरी को यह गिरफ्तारी सैफ अली खान के अपार्टमेंट से 35 किलोमीटर दूर हुई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Saif Ali Khan Attack Case accused shariful islam shehzad Fingerprint Mismatch Mumbai Police dcp dixit gedam Clarifies read mumbai news
Short Title
Saif Ali Khan Attack: हमलावर के नहीं फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच? Mumbai Police ने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saif Ali Khan सैफ अली खान
Date updated
Date published
Home Title

Saif Ali Khan Attack: हमलावर के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच? Mumbai Police ने दी ये सफाई

Word Count
626
Author Type
Author