डीएनए हिंदी: Ranveer Singh की फिल्म 83 का ट्रेलर इस वक्त यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. आपने भी देखा होगा लेकिन क्या आपने इस ट्रेलर में सचिन तेंदुलकर को देखा? जरा दिमाग दौड़ाइए दोबारा देख लीजिए क्या पता इस बार आप उन्हें देख पाएं. अगर दोबारा देखने पर भी समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं हम बता देते हैं.
इस ट्रेलर में ठीक 3 मिनट पर एक सीन आता है जिसमें देशवासी वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इस सीन में एक छोटा बच्चा दिखाया गया है जो अपने भाई या दोस्त के कंधे पर बैठकर चिल्ला रहा है. यही बच्चा सचिन तेंदुलकर है. अब आप सोच रहे होंगे ये बात हम कैसे कह सकते हैं.
दरअसल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह सीन चर्चा में था. एक यूजर ने इस सीन का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए पूछा, 'सचिन?'. इसके जवाब में राजी, मसान, गली बॉय जैसी फिल्में एडिट कर चुके नितिन बैद ने लिखा, 'हां'. केवल नितिन ही नहीं खुद सचिन तेंदुलकर ने भी ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने किस तरह वह मैच इंजॉय किया था और एक-एक विकेट पर जश्न मनाया था. सचिन ने लिखा, वह दिन जिसने भारतीय क्रिकेट का इतिहास बदलकर रख दिया. मैं वो खुशी और जश्न हमेशा याद रखूंगा जो हमने एक-एक विकेट गिरने पर मनाया था.
A day that changed Indian 🏏 history forever!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 25, 2021
I'll always remember the celebration & joy we felt with the fall of every wicket and the pride on witnessing 🇮🇳 win the World Cup. #1983WorldCup #nostalgia #TeamIndia pic.twitter.com/GJtTaoFCgc
नितिन बैद के जवाब के अलावा फिलहाल किसी और ने इस पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया ने भी इस दस साल के बच्चे को सचिन घोषित कर दिया है. वैसे बच्चे का लुक ही ऐसा है कि कोई आंख बंद करके भी इसे सचिन ही बताएगा.
24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह के अलावा पंकज त्रिपाठी, हैरी संधू, ऐमी विर्क, ताहिर राज भसीन, और जतिन सरना लीड रोल में हैं.
- Log in to post comments