डीएनए हिंदी: बंगाली फिल्मों और सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पुलिस ने बुक फेयर में पॉकेटमारी करने के आरोप में अरेस्ट किया है. पुलिस ने इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर से उन्हें गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 लेडीज पर्स और करीब 75 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है. कुछ साल पहले रूपा ने चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर मी टू का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी. फिलहाल उनके पॉकेटमारी में पकड़े जाने पर लोग हैरान हैं. 

अनुराग कश्यप पर लगाया था मी टू का आरोप 
बता दें  कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर पायल घोष नाम की अभिनेत्री ने मी टू का आरोप लगाया था. उस वक्त घोष के समर्थन में रूपा दत्ता ने ट्वीट किया था कि अनुराग कश्यप की नजर में किसी औरत के लिए कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कश्यप ने उन्हें गलत मैसेज भेजे थे. फिलहाल वह खुद पॉकेटमारी के आरोप में हिरासत में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पढ़ें: Holi 2022: Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये जोड़ियां

पुलिस ने बरामद किए 75 हजार 
बुक फेयर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी जब एक महिला को कूड़ेदान में बैग फेंकते देखा था. पुलिस को शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने पॉकेटमारी की बात मान ली है. पुलिस ने अभिनेत्री के पास से 75 हजार रुपये बरामद किए हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने चोरी किए पैसों का पूरा हिसाब डायरी में नोट करके रखा था.

पढ़ें: अनुराग कश्यप पर मी टू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस Rupa Dutta पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Rupa Dutta Who Had Accused Filmmaker Anurag Kashyap of Sexual Harassment Arrested for Alleged Pickpocketing
Short Title
अनुराग कश्यप पर मी टू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस Rupa Dutta अरेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rupa dutta arrest
Date updated
Date published
Home Title

अनुराग कश्यप पर मी टू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस Rupa Dutta पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट