डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग जारी है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'रवने 34' (Runway 34 Review) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म आज यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो गई है और कई लोगों ने ये देख भी ली है. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म को रिव्यू मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर रिव्यू साझा किया है.
अक्षय का शानदार रिव्यू
इसका लंबा-चौड़ा रिव्यू दे डाला है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, 'मैंने हाल ही में रनवे 34 देख ली है. भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से. क्या थ्रिलर है... क्या धांसू वीएफएक्स हैं. शानदार एक्टिंग और डायरेक्शन. अमिताभ बच्चन सर आप हमेशा की तरह एफर्टलेस ही दिखे हैं और रकुल प्रीत शानदार. टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं. यह फिल्म अच्छा करे'. यहां देखें अक्षय कुमार का ये ट्वीट-
Just watched #Runway34. Bhai @ajaydevgn mazaa aa gaya kasam se. What a thriller, what superb vfx, brilliant acting and direction. @SrBachchan Sir effortless as always and @Rakulpreet 👏👏 I wish greatest luck to the team. May the film get its due. 👍🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022
ये भी पढ़ें- तंबाकू का विज्ञापन करने पर Ajay Devgan का बयान, दिया अक्षय कुमार का साथ
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ही नहीं इन 5 टॉप सेलेब्स के ऐड पर भी मचा बवाल, एक के पास पहुंची थी दिल्ली सरकार की चिट्ठी
बॉक्स ऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश
अक्षय के इस पोस्ट पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो कई लोगों को ये फिल्म पसदं आई है और ज्यादातर लोगों ने इसकी तारीफें की हैं. इस शुक्रवार बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है क्योंकि 'रनवे 34' के अलावा थिएटर्स में आज टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 भी रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल दिखाई दे रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Runway 34 Review: अक्षय कुमार ने देख ली अजय देवगन की फिल्म, ट्विटर पर बोले- भाई मजा आ गया