डीएनए हिंदी: एस एस राजमौली (S. S. Rajamouli) द्वारा डायरेक्ट की गई जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस (RRR Box Office Collection) पर सुनामी के रूप में आ गई है. पहले दिन फिल्म बंपर ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में RRR ने 'द कश्मीर फाइल्स' को पीछे छोड़ दिया है. हिंदी बेल्ट में भी RRR ने शानदार प्रदर्शान किया है. अगर हम फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआत के आंकड़े बताते हैं की RRR के हिंदी वर्जन ने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए हैं.
'सूर्यवंशी' से पीछे
शुक्रवार रिलीज के बाद रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने मिली. शनिवार को सामने आए आंकड़ों की मानें तो RRR ने 24 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रविवार को ये फिल्म 30 करोड़ तक पहुंची. फिल्म के अब तक के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसके हिंदी वर्जन ने 73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. महामारी के बीच रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड अभी भी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के नाम है. 'सूर्यवंशी' ने पहले वीकेंड पर 76 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें- RRR Fans Review: मास्टरपीस... 'बाहुबली' से बेहतर, फिल्म देखकर लोगों ने ट्विटर पर कही ये बातें
ये भी पढ़ें- VIDEO: यूक्रेन में रूस से जंग लड़ रहे हैं Ram Charan के बॉडीगार्ड, एक्टर ने वाइफ को भेजे पैसे
'द कश्मीर फाइल्स' पर पड़ा असर
वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' की पकड़ अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. बताया जा रहा है कि RRR की रिलीज के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. बता दें कि बता दें कि इस फिल्म में राजामौली ने अल्लुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम दो फ्रीडम फाइटर्स की कहानी सुनाई है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
- Log in to post comments
RRR Box Office: बंपर कमाई के बावजूद अक्षय कुमार को नहीं पछाड़ पाई फिल्म, जानें टोटल कमाई