डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 2 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. 30 अप्रैल 2020 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था. ऋषि कपूर अपने परिवार के काफी क्लोज थे जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात भी की थी. ऋषि कपूर ने इस दौरान उस किस्से के बारे में भी बताया था जब उनके बेटे रणबीर कपूर घर छोड़कर चल गए थे. रणबीर अपने पिता से नाराज हो गए थे. एक वाकये की वजह से पिता- बेटे के बीच दरार आ गई थीं. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स इस झगड़े की वजह भी बताई गई थी.
ऋषि कपूर थे नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने ये माना था कि रणबीर कुछ वक्त के लिये घर छोड़ कर चले गये थे. वहीं, उनके इस कड़े फैसले की वजह क्या थी इस बारे में ऋषी कपूर ने कुछ नहीं बताया था. इस मामले को लेकर एबीपी की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसकी वजह रणबीर की डेटिंग लाइफ थी. इस रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, ये रिश्ता उनके पिता ऋषि कपूर को कतई पसंद नहीं था.
ये भी पढ़ें- Exclusive: Ajay Devgn ने एक फिल्म से बर्बाद होते देखा कइयों का करियर, अश्लील मूवीज पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Irrfan Khan को याद कर रोया उनका बेटा बाबिल, पूरी कहानी पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू
क्या था कारण?
रणबीर, कटरीना के प्यार में दीवाने थे और किसी भी कीमत पर उन्हें खोना नहीं चाहते थे. यही कारण है कि उन्होंने अपना घर छोड़ कर कटरीना के साथ अलग घर में रहने का फैसला लिया. रणबीर और कटरीना लगभग 6-7 साल तक एक-दूजे को डेट करते रहे. हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब इस कपल के बीच दरार आने लगी और आखिरकार उनका ब्रेकअप हो गया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
जब Rishi Kapoor से गुस्सा होकर बेटे रणबीर कपूर ने छोड़ दिया था घर, जानें क्या था कारण?