डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'पत्थर के फूल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली रवीना टंडन (Raveena Tandon) को आज कौन नहीं जानता है. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है. 

हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस के लिए यह सफर बेहद दर्दनाक साबित हुआ था. उन्हें और उनके को-स्टार को लेकर काफी बातें बनाई जाती थीं. इतना ही नहीं, एक बार तो उनका नाम उनके सगे भाई के साथ भी जोड़ दिया गया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया था.

फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, 'मैं अपने को-स्टार को बिल्कुल दोस्तों की तरह ट्रीट करती थी और यह बात उस वक्त के मैगजीन एडिटर्स को हजम नहीं होता था. मुझे अभी भी वो रातें याद हैं जब मुझे नींद नहीं आती थी और मैं नींद के लिए रोती थी.'

अपने करियर के उस दौर को याद करते हुए रवीना ने बताया, 'गॉसिप वाले टैबलॉयड मुझे पूरी तरह से चीर कर रख देते थे. मेरी विश्वसनीयता, मेरी पहचान और मेरे माता-पिता को भी मुश्किल में डाल देते थे. मुझे हैरानी होती थी और मैं यह सोचती थी कि आखिर यह सब है क्या?' 

रवीना टंडन ने अपने भाई से जुड़े किस्से को भी इंटरव्यू में साझा किया. अभिनेत्री ने कहा, 'उन्होंने मेरा अफेयर मेरे सगे भाई संग ही करा दिया था. यहां तक कि स्टारडस्ट ने भी ये बातें लिखी थीं. उन्होंने लिखा था, "एक हैंडसम और गोरा लड़का जो रवीना टंडन को छोड़ने आता है. हमने रवीना टंडन का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकाला है." कौन इन बातों पर सफाई दे और कब तक दे?'

उन्होंने आगे कहा, 'हम इन सब चीजों के बीच जी चुके हैं. हमने यह सब झेला है. कौन बार-बार इनपर सफाई देता फिरेगा? यहां तक कि अगर आप किसी को हैलो भी कहते थे तो भी उन्हें ऐसा लगता है कि चलो इसे नमक-मिर्ची लगा कर छापा जाए.'

Url Title
Raveena Tandon name was linked with real brother the actress herself narrated painful story
Short Title
जब सगे भाई के साथ जोड़ा गया था Raveena Tandon का नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जब सगे भाई के साथ जोड़ा गया था Raveena Tandon का नाम
Date updated
Date published