डीएनए हिंदी: रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) बिग बॉस 14 के बाद से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी शो के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जा चुकी है. रश्मि और उमर के फैंस ने तो सोशल अकाउंट पर उनके नाम से कई फैन अकाउंट पर बना रखे हैं लेकिन इस बीच रश्मि को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रश्मि ने आरोप लगाया है कि उमर के फैंस उन्हें परेशान कर रहे हैं और यही नहीं उन्होंने तो इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत भी कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि रश्मि और उमर की डेटिंग को लेकर भले ही अफवाहें उड़ रही हों लेकिन उमर खुद को सिंगर बताते आए हैं. वहीं, इस बीच रश्मि ने इस मामले को लेकर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कह दिया कि 'हो सकता है उमर की जिंदगी में कोई हो वो अपनी जिंदगी बहुत प्राइवेट रखता है. मैं समझती हूं कि लोग हमें साथ देखना पसंद करते हैं और इस बात का मैं सम्मान भी करती हूं. हम सिर्फ दोस्त हैं'. फैंस को रश्मि का उमर की लव लाइफ पर कमेंट करना पसंद नहीं आया और लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 

Rashami Desai, Umar Riaz

 

ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia की शादी से पहले वायरल हुआ ऋषि-नीतू का रिसेप्शन कार्ड वायरल, क्या आपको दिखी ये खास बात?

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files का मजाक उड़ाना ट्विंकल खन्ना को पड़ा भारी, इंटरनेट पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

 

Rashami Desai, Umar Riaz

 

रश्मि को क्यों लेनी पड़ी पुलिस की मदद

लोगों ने कहा कि जब उमर ने खुद कहा है कि वो सिंगल है तो रश्मि ऐसा क्यों कह रही हैं कि 'शायद उनकी जिंदगी में कोई हो सकता है'. वहीं, ट्रोलिंग वाला मामला बढ़ता देख रश्मि के सपोर्ट में उमर रियज भी आगे आए लेकिन इससे भी बात नहीं बनी. इसके बाद रश्मि ने मुंबई पुलिस से इस मामले में मदद मांगी. रश्मि ने लिखा कि कृपया इस मामले को देखें क्योंकि इससे मेरी और मेरी परिवार की छवि खराब हो रही है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
rashami desai harassed by umar riaz fans actress had to take mumbai police help
Short Title
बॉयफ्रेंड उमर रियाज के फैंस की वजह से परेशान हुईं Rashami Desai
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashami Desai, Umar Riaz
Caption

Rashami Desai, Umar Riaz

Date updated
Date published
Home Title

बॉयफ्रेंड उमर रियाज के फैंस की वजह से परेशान हुईं Rashami Desai, लेनी पड़ी पुलिस की मदद