डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस सीजन 15 फेम राकेश बापट (Raqesh Bapat ) ने इस खास मौके पर खुद को ही गिफ्ट दे डाला है. उन्होंने इस साल अपने लिए लाखों की ऑडी Q7 (Audi Q7) लक्जरी कार खरीद ली है. इस आलीशान कार के साथ राकेश की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस कार की कीमत लाखों में बताई जा रही है इस महंगी कार के लुक्स के साथ-साथ फीचर्स भी इंप्रेस कर देने वाले हैं. राकेश की तस्वीरें देखें तो इस आलीशान कार को खरीदने के बाद उनके चेहरे पर खुशी अलग से ही चमकती दिख रही है.

वायरल हुईं फोटोज

राकेश की नई कार के साथ तस्वीरें उनके एक फैन पेज ने शेयर की हैं जिनमें राकेश ब्लू जैकेट, स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने अपनी व्हाइट ऑडी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. आगे की तस्वीर में राकेश की बहन भी नजर आ रही हैं. राकेश अपनी बहन और दोस्तों संग मिलकर नई कार खरीदने का सेलीब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं. राकेश ने इस खुशी के मौके पर केक काटा और तस्वीर में वो बहन को केक खिलाते भी नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहीं राकेश की ये तस्वीरें-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh (@raqeshxraq_army)

 

ये भी पढ़ें- Gehraiyaan Review: नाम को सार्थक नहीं कर पाती Deepika Padukone फिल्म, जानें- कहां चूक गए डायरेक्टर शकुन बत्रा

ये भी पढ़ें- Hijab Controversy पर आया कंगना रनौत का बयान, बोलीं- अफगानिस्तान में दिखाओ हिम्मत 

ऑडी Q7 के फीचर्स

कार के बारे में बता करें तो इसकी कीमत 88.33 लाख रुपये बताई जा रही है. ऑडी इंडिया ने Q7 को दो शानदार वेरिएंट में पेश किया है- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी. Q7 लुक और डिजाइन की बात की जाए तो फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट के साथ हायर एयर इनलेट्स इसे मजबूत बनाते हैं. सेफ्टी और एंटरटेनमेंट फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, HVAC कंट्रोल्स के लिए 8.6 इंच का टचस्क्रीन, Voice recognisition के साथ MMI इंटरफेस, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है. इसके फ़ीचर्स में बी एंड ओ का प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम-साउंड प्लेबैक, 3डी स्पीकर्स समेत 19 स्पीकर्स, सेंटर स्पीकर और सबवूफर, 16 चैनल के एंप्लिफायर के साथ कुल 730 वॉट्स का पावर, कम्‍फर्ट सेंटर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री, एंबिएंट लाइटिंग, फोल्डेबल सीट्स शामिल हैं.

Url Title
Raqesh Bapat bought Audi Q7 luxury car know it features and price
Short Title
Raqesh Bapat ने खरीदी आलीशान लक्जरी Audi Q7, जानें- कार से जुड़ी खास बातें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raqesh Bapat
Caption

Raqesh Bapat

Date updated
Date published
Home Title

Raqesh Bapat ने खरीदी आलीशान लक्जरी Audi Q7, जानें- कार से जुड़ी खास बातें