डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone इन दिनों अपनी फिल्म Gehraiyaan को लेकर चर्चा में हैं. वह कभी फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं कभी सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपने इंटिमेट सीन को लेकर खबरों में आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि सिद्धांत के साथ उनके इंटिमेट सीन और किसिंग सीन देखकर रणवीर सिंह को कैसा लग रहा है तो उन्होंने बड़ा ही हटके जवाब दिया.

दीपिका ने कहा, 'यह बेहद स्टुपिड है कि हम इस पर रिएक्ट भी करें. मेरे हिसाब से, हमारे लिए यही सबसे जरूरी है. मैं कमेंट्स नहीं पढ़ती और जहां तक मुझे पता है कि रणवीर भी नहीं पढ़ते और ये सब बातें बहुत बकवास लगती हैं, छी..' गहराईयां पर रणवीर के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि उन्हें बेहद गर्व है. उन्हें उस फिल्म पर गर्व है जो हमने बनाई है और साथ ही उन्हें मेरी परफॉरमेंस पर भी गर्व है. 

 

यह फिल्म आज के कॉम्पलेक्स रिलेशनशिप पर आधारित है. इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा Ananya Panday, Dhairya Karwa, Naseeruddin Shah और Rajat Kapur अहम रोल में हैं. यह फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. 

बता दें कि गहराईयां पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसके लिए इंटीमेसी डायरेक्टर की मदद ली गई है. यूक्रेन की फिल्म मेकर Dar Gai इस फिल्म की इंटीमेसी डायरेक्टर हैं. उनका काम इंटीमेसी सीन्स के दौरान को-स्टार्स के तालमेल और कम्फर्ट का ध्यान रखना होता है. 

ये भी पढ़ें:
1- Pushpa: The Rise का श्रीवल्ली गाना अब Bhojpuri में भी, खूब पसंद कर रहे हैं फैन्स

2- VIDEO: शादी के मंडप तक नाचते-नाचते पहुंचीं Karishma Tanna, इस गाने पर किया डांस

 

Url Title
Ranveer singh reaction on Deepika Padukone kissing scene in Gehraiyaan
Short Title
Gehraiyaan में दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन पर क्या था रणवीर सिंह का रिएक्शन ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Siddhant Deepika kissing scene
Caption

Siddhant Deepika kissing scene

Date updated
Date published
Home Title

Gehraiyaan में Deepika Padukone के किसिंग सीन पर क्या था रणवीर सिंह का रिएक्शन ?