Ranveer Allahbadia Samay Raina India's Got Latent Row: आपने वो कहावत सुनी होगी 'बदनाम हुए तो क्या नाम तो मिला'. यह कहावत यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के लिए जमकर फलीभूत हो रही है, जो अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) के विवाद के कारण इस समय मुश्किलों में फंसे हुए हैं. इस विवाद के बाद समय रैना के फॉलोअर्स की संख्या में जमकर बढ़ोतरी हुई है. इसके उलट इस विवाद का असली कारण बने कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के लिए यह मुसीबत का सबब बन गई है. एकतरफ रणवीर को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनके लाखों यूट्यूब और इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ने उनका साथ छोड़ दिया है. बता दें कि रणवीर ने ही इंडियाज गॉट लेटेंट के 9 फरवरी को आए एपिसोड में माता-पिता के सेक्स करने को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसकी पूरे देश में भारी आलोचना हो रही है.
रणवीर ने खो दिए यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स
रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूब और इंस्टाग्राम के चर्चित चेहरे हैं. उनके लाखों सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर रणवीर ने दो अकाउंट बना रखे हैं. एक अकाउंट उनका 'रणवीर इलाहबादिया' नाम से ही है, जबकि ए अकाउंट 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद 10 से 12 फरवरी के बीच 'रणवीर इलाहाबादिया' यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 लोगों ने सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया यानी उन्हें फॉलो करना छोड़ दिया है, जबकि 'बीयरबाइसेप्स' यूट्यूब चैनल पर रणवीर के 90,000 फॉलोअर्स ने उन्हें फॉलो करना बंद कर दिया है. इन दोनों यूट्यूब चैनल पर दो दिन के दौरान रणवीर ने 12 करोड़ और 2 करोड़ व्यूज खोए हैं. ये व्यूज भारी संख्या में लोगों के फॉलो करने से बंद करने के कारण घटे हैं. रणवीर को इंस्टाग्राम पर भी तगड़ा झटका लगा है. 'बीयरबाइसेप्स' ने अपने इंस्टा पर करीब 42,800 फॉलोअर्स गवाए हैं, तो वहीं 'रणवीर इलाहबादिया' के इंस्टा पर 35,700 फॉलोअर्स गवाएं हैं.
समय रैना की हो गई है बल्ले-बल्ले
रणवीर इलाहाबादिया को भले ही इस विवाद से नुकसान हुआ है, लेकिन समय रैना की बल्ले-बल्ले हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके यूट्यूब चैनल 'समय रैना ऑफिशियल' को 10 और 11 फरवरी को 1,30,000 लोगों ने सब्सक्राइब किया है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 10 से 13 फरवरी के बीच 1,34,000 बढ़ गई है. हालांकि समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट करने के कारण अकेले 12 फरवरी को 43.3 करोड़ व्यूज का नुकसान हुआ है, लेकिन इसक बाद भी उनका चैनल रोजाना जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे उन्हें मोटा फायदा होने का अनुमान है.
मुंबई से असम तक दर्ज हुए हैं दोनों पर केस
इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के चलते रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. दोनों के खिलाफ असम से लेकर मुंबई तक केस दर्ज हुए हैं. समय रैना तो मुंबई पुलिस के सामने पेश भी हो चुके हैं, लेकिन रणवीर पूछताछ से बचते फिर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि रणवीर के फ्लैट पर ताला लगा हुआ है. उधर, खबर आ रही है कि रणवीर ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है. रणवीर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव चंद्रचूड़ वकील के तौर पर पेश हुए थे. उन्होंने रणवीर की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी, लेकिन चीफ जस्टिस खन्ना ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया है. हालांकि चीफ जस्टिस सुनवाई के लिए तैयार हो गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बदनाम हुए तो भी नाम तो है, India's Got Latent के Samay Raina की लगी 'लॉटरी', जानें Ranveer Allahbadia का क्या हुआ