डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के हिट शो 'भाबी जी घर पर हैं' में रामनवमी मनाई जाएगी. इस त्योहार को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल एपिसोड शूट किया गया है. यह शो इस त्योहार के महत्व पर खास कहानी दिखाने वाला है. 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता ने राम नवमी की रस्मों और उपवास के बारे में बताने के लिए अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का धन्यवाद किया. अनीता ने अंगूरी से राम नवमी के महत्व के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लड्डू के भइया उनके राम हैं. ऐसे में भगवान राम के रूप में विभूति (आसिफ शेख) को देखने को लेकर वह उदासीन हैं.
अंगूरी, अनीता को यह कहते हुए शांत करती हैं कि भरभूति जी के अंदर तो पहले से ही राम मौजूद है. इस बीच, विभूति और मनमोहन तिवारी इस बात पर बहस करते हैं कि तिवारी प्रसाद लेने के लिए दो बार कतार में कैसे खड़े हो सकते हैं. कुछ देर बाद, अनीता और अंगूरी दिन में देखे गए सपने में विभूति और तिवारी को भगवान राम के रूप में देखती हैं. दोनों ही स्लो मोशन में चलकर आ रहे होते हैं और उन पर फूलों की वर्षा हो रही होती है. अनीता और अंगूरी एक-दूसरे को देखते रह जाते हैं. अनीता और अंगूरी अपने पतियों से नजरें नहीं हटा पातीं और अनीता व अंगूरी दोनों ही आरती करना शुरू कर देती हैं. जिसकी वजह से विभूति और तिवारी एक-दूसरे को घूरते हैं ताकि वे अपनी पत्नियों को सपने से बाहर निकाल सकें.
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt को नहीं पसंद कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांटिक सीन, जानें आलिया-रणबीर पर क्या बोले?
जब अनीता और अंगूरी उन्हें गले लगाती हैं और कहती हैं कि वे अपने-अपने राम को पूजती हैं तब विभूति और तिवारी हैरान रह जाते हैं. इस त्योहार के बारे में विदिशा यानी कि अनीता भाबी कहती हैं, 'मेकर्स जिस तरह से शो में त्योहार को शामिल करते हैं, वह मुझे बहुत पसंद आता है. जब हम इस तरह के सीक्वेंस की शूटिंग करते हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि हमने अपने दर्शकों के साथ वह त्योहार मना लिया, क्योंकि वे हमारे परिवार की तरह हैं.'
यह भी पढ़ें: चाचा ने कंफर्म कर दी Ranbir- Alia की शादी की डेट, बहू के स्वागत को नीतू कपूर ने की ये तैयारियां
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Ram Navami 2022 : भाबी जी घर पर हैं में राम बनेंगे विभूती जी और तिवारी जी, क्या है सीन ?