डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की लेस्बियन फिल्म 'खतरा' (Lesbian Film Khatra) इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में आ गई है. इस फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा काफी समय से पोस्ट करते दिखाई दे रहे थे. वहीं, अब जब ये फिल्म रिलीज होने को है तब इसे लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आ रही हैं. राम गोपाल वर्मा की फिल्म खतरा (डेंजरस) (Khatra-Dangerous) 8 अप्रैल को रिलीज हो रही थी लेकिन अब इसे थिएटर्स ने रिलीज करने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण लेस्बियन थीम है.
आवाज उठाएं लोग
राम गोपाल वर्मा की फिल्म खतरा (डेंजरस) लेस्बियन स्टोरी है जिसे सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला है. वहीं, हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और इसके जरिए उनका कहना है कि कई थिएटर्स ने इस फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है क्योंकि ये लेस्बियन थीम पर है. फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल प्ले में नजर आ रही हैं. RGV ने लिखा- 'ये LGBT कम्यूनिटी के खिलाफ है. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि जिन सिनेमाहॉल्स ने इनकी स्क्रीनिंग को मना किया है उनके मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज उठाएं'.
. @_PVRcinemas , @INOXCINEMAS refusing to screen my film KHATRA (DANGEROUS) becos it’s theme is LESBIAN ,and this after Supreme Court repealed section 377 and censor board already passed .it is a clear cut ANTI stand of their managements against #LGBT community pic.twitter.com/GxoHDH7Tjw
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2022
ये भी पढ़ें- Karan Johar ने किसे कहा भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्ममेकर?
ये भी पढ़ें- VIDEO: जॉनी लीवर को देखकर ड्रेस का कट छुपाने लगीं Rakhi Sawant, ऊप्स मूमेंट पर हुईं शर्म से लाल
I request not only the #LGBT community but also everyone to stand up against the management of @_PVRcinemas and @INOXCINEMAS for their ANTI #LGBT stand ..This is an insult to human rights pic.twitter.com/HgaIYw9mbA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2022
लेस्बियन थीम पर बनी पहली फिल्म?
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा है- 'पीवीआर और आइनॉक्स मेरी फिल्म खतरा की स्क्रीनिंग के लिए मना कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का थीम लेस्बियन है. यह भी तब है जब सुप्रीम कोर्ट ने सेक्शन 377 हटा दिया है और सेंसर ने भी फिल्म को पास कर दिया है. यह साफ तौर पर उनके मैनेजमेंट का एलजीबीटी कम्यूनिटी के खिलाफ होना है'. RGV का दावा है कि ये भारत में होमोसेक्शुअल रिलेशनशिप लीगल होने के बाद यह पहली लेस्बियन क्राइम-थ्रिलर फिल्म है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Ram Gopal Varma की लेस्बियन फिल्म 'खतरा' में है बोल्ड सीन्स की भरमार, थिएटर्स ने मूवी दिखाने से किया इनकार