डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के जरिए अलग पहचान बना चुकी हैं. वहीं, वो अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहती हैं लेकिन हाल ही में एक पार्टी के दौरान एक रिवीलिंग ड्रेस की वजह से वो ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) की शिकार हो गईं. उन्हें पपराजी के सामने दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) के साथ पोज देना था और इस दौरान वो शर्म से लाल हो गईं और उन्हें अपनी ड्रेस का कट छुपाना पड़ा.

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, हाल ही में विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत और जॉनी लीवर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जैसे ही राखी, जॉनी के साथ कैमरों के साथ पोज देने जाती हैं, जॉनी उनकी ड्रेस की तरफ प्वाइंट करके कुछ इशारा करते हैं और राखी शर्म से झुक जाती हैं और उनकी ड्रेस का कट छुपाने की कोशिश करने लगती हैं. इस दौरान जॉनी हंसते हुए आशीर्वाद के अंदाज में राखी के सिर पर हाथ रख देते हैं. इसके बाद राखी शर्माते हुए जॉनी के साथ पोज देती हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड उमर रियाज के फैंस की वजह से परेशान हुईं Rashami Desai, लेनी पड़ी पुलिस की मदद

ये भी पढ़ें- Fact Check: अब लीक हुई Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की शादी की पहली तस्वीर?

RRR की पार्टी में राखी

बता दें कि राखी इस अंदाज में फिल्म RRR की सक्सेस पार्टी में पहुंची थीं. इस पार्टी में करण जौहर, आयान मुखर्जी और आमिर खान जैसी बॉलीवुड की नामी हस्तियां पहुंची थीं. इस पार्टी में राखी ने लगभग हर बॉलीवुड सितारे के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं और सोशल अकाउंट पर शेयर भी कीं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
rakhi sawant oops moment during rrr party she has to hide dress cut Infront of johnny lever
Short Title
जॉनी लीवर को देख ड्रेस का कट छुपाने लगीं Rakhi Sawant,ऊप्स मूमेंट पर शर्म से लाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant
Caption

Rakhi Sawant

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: जॉनी लीवर को देखकर ड्रेस का कट छुपाने लगीं Rakhi Sawant, ऊप्स मूमेंट पर हुईं शर्म से लाल