डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर ठगी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. वहीं, अब अभिनेता राजकुमार राव (RajKummar Rao) का नाम लेकर कुछ साइबर क्रिमिनल्स लोगों से 3 करोड़ रुपये की ठगी (3 Crore Fraud) कर रहे हैं. इस बारे में खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने फैंस को इस बारे में चेताया है और कहा है कि उनके नाम की एक फेक ईमेल आईडी भी सर्कुलेट हो रही है. राजकुमार राव ने अपने पोस्ट में एक ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि ठग किस तरह एक्टर के नाम का लेकर करोड़ों की मांग कर रहे हैं.

3 करोड़ साइनिंग एमाउंट

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें 3 करोड़ ठगने के लिए राजकुमार राव के नाम से भेजा गया मैसेज नजर आ रहा है. इस पोस्ट में किसी सौम्या को राजकुमार की मैनेजर बताया गया है और लिखा गया है कि वो 3 करोड़ 10 लाख रुपये लेने के बाद काम करने के लिए तैयार हैं. इस रकम को फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा बताया गया है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि वो साइनिंग एमाउंट के एकाउंट में आने के बाद 6 जनवरी को मिलने के लिए भी तैयार हैं. इस मैसेज में मीटिंग की जगह भी बताई गई है.

 

RajKummar Rao

 

राजकुमार राव ने दी वॉर्निंग

वहीं, ये मैसेज इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा- 'फेक, प्लीज इस तरह के लोगों से सावधान रहें. मैं किसी सौम्या नाम के इंसान को नहीं जानता हूं. ये लोग फेक ईमेल आईडी और मैनेजर्स का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं'.
 

Url Title
RajKummar Rao warns fans about 3 crore fraud using fake email id
Short Title
RajKummar Rao के नाम से ठगे जा रहे 3 करोड़ रुपये, एक्टर ने किया सावधान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RajKummar Rao
Caption

राजकुमार राव

Date updated
Date published