डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो फैंस से जुड़ी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट तो शेयर करती ही हैं और इसके साथ ही प्रियंका ट्रोल्स को भी जवाब देना भी बखूबी जानती हैं. वहीं, हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करने को लेकर प्रियंका जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. ये स्क्रीनशॉट एक मीडिया रिपोर्ट का है जिसमें प्रियंका को 'निक जोनस (Nick Jonas) की बीवी' कहकर बुलाया गया है. ये देखकर प्रियंका बुरी तरह नाराज हो गईं हैं और ऐसा लिखने वाले की जमकर क्लास भी लगा डाली है.

प्रियंका ने लगा डाली क्लास

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं जिनमें उन्हें प्रियंका की पहचान 'निक जोनस की पत्नी' के तौर पर कराई गई है. प्रियंका को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है और उन्होंने इस स्क्रीनशॉट में बाकायदा उस लाइन को हाईलाइट करते हुए पूछा है कि 'ये बहुत मजेदार बात है कि मैं एक इतनी बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी को प्रमोट कर रही हूं और फिर भी मुझे सिर्फ उसकी बीवी कहकर बुलाया जा रहा है. प्लीज इसे जरा समझाएं कि महिलाओं के साथ ये आज भी क्यों होता है? अब क्या मैं अपने बायो में IMDB लिंक भी दूं?'. यहां देखें वायरल हो रही प्रियंका की इंस्टा स्टोरी-

 

Priyanka Chopra, Nick Jonas

 

एक्ट्रेस को मिला सपोर्ट

प्रियंका के इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट मिल रहा है. कई लोगों ने प्रियंका को प्रोफेशनल तौर पर 'निक जोनस की बीवी' बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान अपने बल पर बनाई है. उन्हें 2021 की मोस्ट एडमायर्ड वुमन की लिस्ट में भी जगह मिली है. इस लिस्ट में प्रियंका एकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं. इसके अलावा स्टारडम के मामले में भी प्रियंका किसी से कम नहीं हैं.
 

Url Title
Priyanka Chopra Lashes out on media reports referring her as Nick Jonas Wife
Short Title
'निक जोनस की बीवी' बुलाए जाने पर भड़कीं Priyanka, स्क्रीनशॉट शेयर कर लगाई क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra, Nick Jonas
Caption

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस

Date updated
Date published