डीएनए हिंदी: 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स (94th Acadamy Award) का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. इस बार Oscars 2022 (Oscars 2022) का इवेंट इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से तीन साल तक यह एकेडमी अवॉर्ड्स आयोजित नहीं हो सके थे. वहीं, इस बार के ग्रैंड इवेंट पर सिनेमा जगत के कई बड़े सेलेब्रिटीज तो शामिल होंगे ही, इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के भी शिरकत करने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. बताया जा रहा है कि रूस- यूक्रेन युद्ध (Russian Ukraine War) के बीच जेलेंस्की एक खास मकसद से ऑस्कर में शामिल हो सकते हैं.
चल रही है बहस
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 27 मार्च को होन वाला है. इस ग्रैंड इवेंट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जेलेंस्की की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के साथ बातचीत चल रही है. द पोस्ट के मुताकिब जेलेंस्की ऑस्कर अवॉर्ड में गेस्ट अपियरेंस दे सकते हैं. यह बातचीत अभी बहस का मुद्दा बनी हुई है क्योंकि एकेडमी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान एक गैर-राजनीतिक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहता है.
ये भी पढ़ें- Oscars 2022: जानिए इस साल कहां होगा ग्रैंड समारोह, क्या होंगी इस बार की दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें- प्री- Oscars सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने लगाया देसी तड़का, मिस ना करें ये PHOTOS
क्यों शामिल होंगे जेलेंस्की?
इस रिपोर्ट की मानें तो ऑस्कर अवॉर्ड को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. यही कारण है कि इस मंच से जेलेंस्की रूस को रोकने के लिए दुनिया से अपील कर सकते हैं. 94वें एकेडमी अवॉर्ड की होस्ट कॉमेडियन एमी शूमर ने इसका प्रस्ताव दिया था. बता दें कि महामारी के हालातों के कारण पिछले तीन सालों से ऑस्कर अवॉर्ड बिना होस्ट के ऑर्गनाइज हो रहा था वहीं इस साल सेरेमनी को तीन सेलेब्रिटीज मिलकर होस्ट करेंगे. ये सेलेब्स होंगे प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड विनिंग राइटर और कॉमेडियन वांडा साइक्स, स्टैंड अप कॉमिक एमी शुमर और एक्ट्रेस रेजिना हॉल.
- Log in to post comments
युद्ध के बीच Oscars 2022 में शामिल होंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति Zelenskyy, जानिए क्या है वजह?