डीएनए हिंदी: Bharti Singh इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. फाइनली उनका मां बनने का सपना पूरा होने वाला है. वह इसे लेकर बेहद खुश हैं लेकिन हाल ही में एक रिपोर्टर ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसके बारे में शायद ही कोई सोचता होगा. रिपोर्टर ने भारती को रोककर पूछा कि आपको लड़का चाहिए या लड़की. 

रिपोर्टर का सवाल सुन भारती पलटीं और बोलीं, 'लड़की...मेरे जैसी मेहनती. आपके जैसा नहीं जो एक लड़की को रोक कर इंटरव्यू ले रहा है.' इसके बाद एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज साथ ही भारती ने कहा, 'मुझे बेटी चाहिए. उसे कह दो बेटा चाय बना दो मम्मा पहुंच रही हैं तो चाय बना कर रखे. बेटे को फोन करके कह दो तो बेटा बोले अभी क्रिकेट खेल रहा हूं मैं. नहीं, लड़कियां बेस्ट होती हैं मुझे लड़की ही चाहिए'.

भारती 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं लेकिन उन्होंने अभी काम से ब्रेक नहीं लिया है. भारती सिंह अपनी इस हालत में भी खूब मस्ती कर रही हैं और खुशी की खुराक ले रही हैं. उनका यही अंदाज सभी को पसंद भी आता है.

इससे पहले भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था जिसमें उन्होने कहा कि 'जब हर्ष (Harsh Limbachiaa) को पहली बार मेरी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं. मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं.' भारती ने बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं जब भी उनका मूड स्विंग होता है तो वो हमेशा उन्हें पैंपर करते हैं. भारती प्रेगनेंसी में भी काम कर रही हैं, जल्द ही वो रियल्टी शो 'हुनरबाज देश की शान' (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट करती नजर आएंगी. भारती कहती हैं कि वो नौंवे महीने तक काम करना चाहती हैं ताकि उनका बच्चा भी इस मेहनत को महसूस कर सके. 

Url Title
Pregnant bharti singh was asked if she wants a boy or a girl
Short Title
'बेटा चाहिए या बेटी' सवाल पर Bharti Singh का करारा जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bharti Singh pregnancy
Caption

5 महीने की प्रेग्नेंट हैं भारती

Date updated
Date published