डीएनए हिंदी: बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के बाद बग बॉस 15 में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कभी अपने टास्क तो कभी लड़ाई- झगड़ों से जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. दोनों ही सीजन्स में प्रतीक विनर बनते- बनते रह गए लेकिन इस शो के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो गई प्रतीक को सोशल मीडिया पर भी जमकर सपोर्ट मिला. वहीं, हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो चर्चा में आ गया है जिसमें पपराजी प्रतीक को 'दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला' (Sidharth Shukla) का टैग देते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, हाल ही में पपराजी ने प्रतीक सहजपाल को सिंगर अकासा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. इस दौरान दोनों ने ही कैमरों के सामने शानदार अंदाज में पोज दिए और जब प्रतीक सभी का शुक्रिया कहकर जाने लगे तो पपराजी ने आगे आकर उनसे कहा कि 'कोई दूसरे सिद्धार्थ शुक्ला है तो वो प्रतीक ही हैं'. ये सुनकर प्रतीक ने जो रिएक्शन दिया उसने फैंस का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें- Bappi Lahiri के निधन पर यकीन नहीं कर पा रहा बेटा बप्पा, बोले- कानों में गूंज रही है आवाज
ये भी पढ़ें- रिलीज से 1 दिन पहले बदलेगा आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawadi का नाम !
फैंस को पसंद आई ये बात
प्रतीक ने पपराजी को पहले तो थैंक्यू कहा और फिर बोले- 'सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई भी नहीं ले सकता है'. पपराजी से प्रतीक की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रतीक इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चाओं में हैं. उनका गाना 'रंग सोनेया' रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.
- Log in to post comments
Pratik Sehajpal को पापाराजी ने बताया 'दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला', देखें- क्या मिला रिएक्शन