डीएनए हिंदी: मनोरंजन की दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है. अब बड़ी स्क्रीन की जगह ओटीटी प्लेफॉर्म ने ली है. नई मूवी हो या फिर कोई सीरीज, सब कुछ ओटीटी पर उपलब्ध है. ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का बोलबाला है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. 

दरअसल नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कहा है कि उसके शो से नाराज कर्मचारी कंपनी छोड़ सकते हैं. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने गुरुवार को अपना अपडेटेड कॉरपोरेट कल्चर मेमो - 'नेटफ्लिक्स कल्चर - सीकिंग एक्सीलेंस' जारी किया, जिसमें ये बताया गया कि कर्मचारियों से ऐसे शो में काम करने की उम्मीद की जा सकती है जो उनके अपने व्यक्तिगत मूल्यों के खिलाफ जाते हैं.' 

कंपनी ने आगे कहा कि ये प्लैटफॉर्म रचनाकारों की कला का समर्थन करेगा.वहीं कंपनी ने कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया है नेटफ्लिक्स उनके लिए सबसे अच्छी जगह नहीं हो सकती है अगर उन्हें इसके शो का समर्थन करना मुश्किल लगता है. 

कंपनी ने आगे कहा- 'हम काफी तरह की फिल्में और टीवी शो ऑफर करते हैं, कुछ उत्तेजक हो सकते हैं. आपकी भूमिका के आधार पर, आपको उन चीजों पर काम करना पड़ सकता है जिन्हें आप हानिकारक मानते हैं. अगर आपको हमारे कंटेंट और काम का समर्थन करना मुश्किल लगता है, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए अच्छी जगह नहीं है.'

नेटफ्लिक्स के ये नए दिशानिर्देश डेव चैपल (Dave Chappelle’s show The Closer) के शो 'द क्लोजर' के खिलाफ हालिया प्रतिक्रिया के जवाब में आए हैं. नेटफ्लिक्स के कॉमेडियन डेव चैपल को सपोर्ट करने के चलते कई कर्मचारियों ने  वाकआउट कर दिया था. कर्मचारियों ने इसे होमोफोबिक और ट्रांसफोबिक करार दिया था. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
ott platform Netflix asks employees to leave company if they get offended by its content
Short Title
Netflix ने अपने कर्मचारियों को धमकाया, कहा-जिसको नहीं पसंद कंटेंट वो छोड़ दे कंप
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेटफ्लिक्स
Caption

नेटफ्लिक्स 

Date updated
Date published
Home Title

Netflix ने अपने कर्मचारियों को धमकाया, कहा-जिसको नहीं पसंद कंटेंट वो छोड़ दे कंपनी