डीएनए हिंदी: कोरियन एक्ट्रेस Park So-dam के कैंसर की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है. अगर आप भी अभी तक केवल उनकी बीमारी की खबर पढ़ते आ रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए. असल खबर ये है कि उन्हें पैपिलरी थायरॉइड कैंसर था. अब उनकी सर्जरी हो चुकी है. वह खतरे से बाहर हैं और फिलहाल रिकवर कर रही हैं.
ठीक तरह से आराम करने के लिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है. खबर है पार्क की एजेंसी ने 13 दिसंबर को बयान जारी कर बताया कि वो अपने आने वाली फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी. ऐसा वो अपनी सेहत को देखते हुए कर रही हैं. स्टेटमेंट में लिखा है, 'एक्ट्रेस पार्क सो डैम के रेगुलर हेल्थ एग्जामिनेशन से उनमें पैपिलरी थायरॉइड कैंसर पाया गया था, और उन्होंने डॉक्टर की सलाह के बाद सर्जरी पूरी कर ली है. 'स्पेशल कार्गो' मूवी का प्रीमियर जल्द होने वाला है, लेकिन एक्ट्रेस पार्क सो डैम निराश हैं क्योंकि वे अपने फैंस के साथ नहीं हो पाएंगी.'
'एक्ट्रेस पार्क सो डैम 'स्पेशल कार्गो' के प्रमोशन में भाग नहीं ले सकती हैं लेकिन वे 'स्पेशल कार्गो' के प्रीमियर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. हम 'स्पेशल कार्गो' के प्रीमियर के लिए बेहद खुश है. हम फिल्म के एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताते हैं जो इस मुश्किल समय में एक साथ दे रहे हैं. पार्क सो डैम अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगी ताकि वे भविष्य में अच्छी सेहत के साथ सभी का अभिवादन करें, और उनकी एजेंसी आर्टिस्ट कंपनी भी अपनी एक्ट्रेस का हर संभव मदद करेगा ताकि वे जल्द ठीक हो सकें.' बता दें यह फिल्म 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है.
- Log in to post comments