डीएनए हिंदी: आज ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा हो जाएगी. फिल्म प्रेमियों के बीच हर साल ऑस्कर जीतने वाली फिल्म को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है. यह जानने के लिए भी लोग दुनिया भर में बेताब रहते हैं कि कौन-सा ऑस्कर अवॉर्ड किसके पास जाएगा. किसे पहली बार ऑस्कर ट्रॉफी मिलेगी और किस खुशकिस्मत को दूसरी या तीसरी बार इस ट्रॉफी को हाथ में लेने का मौका मिलेगा. अब बात ट्रॉफी की है तो ये जानना भी जरूरी है कि आखिर इस ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है.

करोड़ों में बनती है एक ऑस्कर ट्रॉफी
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी को बनाने में करोड़ों रुपये का खर्च होता है. 13.5 इंच लंबी और 3.8 किलो वजन वाली यह ट्रॉफी मूल रूप से तांबे की होती है. इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक ऑस्कर ट्रॉफी को बनाने में लगभग 400 डॉलर का खर्च होता है.

ये भी पढ़ें- Oscars 2022 Video: स्टेज पर बेस्ट एक्टर Will Smith ने जड़ा होस्ट को थप्पड़, जानिए किस बात पर आया गुस्सा

कीमत मिलती है सिर्फ एक डॉलर
आप सोचेंगे कि करोड़ों रुपये में बनने वाली इस ट्रॉफी से विनर भी करोड़पति हो जाता होगा, मगर यह सच नहीं है. ऑस्कर के नियमों के अनुसार ऑस्कर जीतने वाले व्यक्ति का इस ट्रॉफी पर पूरा मालिकाना हक नहीं होता है. दरअसल ऑस्कर ट्रॉफी जीतने वाला व्यक्ति इस ट्रॉफी को कहीं नहीं बेच सकता. ऑस्कर नियमों के अनुसार उसे अगर अपनी ट्रॉफी नीलाम करनी है तो सबसे पहले अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस को ही यह ट्रॉफी देनी होगी. अकेडमी उससे यह ट्रॉफी सिर्फ एक डॉलर देकर ही खरीदेगी यह भी नियम है. 

ये भी पढ़ें-  Oscars 2022 Live Update: ऑस्कर में Dune का जलवा, Will Smith बने बेस्ट एक्टर

Url Title
oscar trophy worth one dollar know how it is made
Short Title
Oscars 2022: सिर्फ 1 डॉलर होती है ऑस्कर ट्रॉफी की कीमत, जीतने वाले को नहीं मिलता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oscar Trophy
Caption

Oscar Trophy

Date updated
Date published
Home Title

Oscars 2022: सिर्फ 1 डॉलर होती है ऑस्कर ट्रॉफी की कीमत, जीतने वाले को नहीं मिलता पूरा हक