डीएनए हिंदी: कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. इस शादी में आने वाले मेहमानों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. साल 2021 के इस सबसे बड़े इवेंट में कौन-कौन शामिल होगा ये वाकई बेहद खास है. 

खबर है कि मेहमानों की लिस्ट में चुन-चुनकर 120 नाम शामिल किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी में शिरकत कर सकते हैं. इस लिस्ट में दूर-दूर तक सलमान भाई के नाम की खबर नहीं है. उनकी बहन अर्पिता भी इन्विटेशन को लेकर साफ कर चुकी हैं कि उन्हें कटरीना और विक्की कौशल की शादी का कोई इन्वाइट नहीं आया है. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह का नाम भी सुनने को नहीं मिल रहा है. हो सकता है कि सभी रिसेप्शन में शामिल हों.

बता दें कि कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर और बेटी सायरा के साथ जयपुर पहुंच गए हैं. कबीर और मिनी, कटरीना के बेहद करीब हैं. इन्होंने ही मुंबई में विक्की और कटरीना की रोका सेरेमनी होस्ट की थी. इनके अलावा नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. मतलब साफ है कि वे भी शादी में पहुंच गए हैं. 

मुंबई में होगा रिसेप्शन

खबर है विक्की और कटरीना अपने बॉलीवुड वाले दोस्तों और करीबियों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने की प्लानिंग कर रहे हैं. जयपुर में जो भी लोग शामिल नहीं हो पाए उनके लिए शादीशुदा कपल से मुलाकात करने का यह एक अच्छा मौका होगा. इनसे पहले प्रियंका-निक, दीपिका-रणवीर, अनुष्का-विराट ने भी इसी तरह रिसेप्शन पार्टी दी थी.

Url Title
only 120 people will attend Vicky kaushal and Katrina kaif wedding in sawai madhopur
Short Title
#Vickat : शादी में शामिल होंगे सिर्फ 120 मेहमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
Caption

विक्की कौशल और कटरीना कैफ

Date updated
Date published