डीएनए हिंदी: Nora Fatehi करीब दस दिन पहले कोविड पॉजिटिव हो गई थीं. इसके बाद से वह अपने घर में ही थीं लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आते ही बाहर निकलना उन्हें भारी पड़ गया. दरअसल नोरा ने मास्क नहीं लगाया हुआ था और उन्हें ऐसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए.
एक यूजर ने लिखा, कोविड के बाद भी मास्क नहीं लगाया. दूसरे यूजर ने लिखा, मास्क कहां है दीदी? सेलेब्रिटीज का इस तरह का रवैया अक्सर ही सोशल मीडिया के निशाने पर रहता है. नोरा का इंडियन लुक तो सभी को पसंद आया लेकिन उन्हें बिना मास्क के देखना किसी को पसंद नहीं आया.
30 दिसंबर को पॉजिटिव हुई थीं नोरा
नोरा फतेही 30 दिसंबर 2021 को कोविड पॉजिटिव हुई थीं. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. नोरा ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए सबके साथ शेयर की. फिलहाल नोरा की रिपोर्ट कोविड निगेटिव आ गई है. ये अपडेट भी नोरा ने खुद ही इंस्टाग्राम के जरिए दी थी.
डांस मेरी रानी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं नोरा
कोविड पॉजिटिव होने से पहले नोरा अपने गाने 'डांस मेरी रानी' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंची थीं. इसके बाद भी वो लगातार काम कर रही थीं लेकिन कोविड पॉजिटिव होने के बाद से वो घर के अंदर ही थीं.
- Log in to post comments
Covid की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाहर निकलीं Nora Fatehi, हो गईं ट्रोल