डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Kapoor जल्द ही टीवी डेब्यू करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में जज के तौर पर दिख सकती हैं. इस शो में उनके साथ नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी जज के रोल में नजर आएंगे. बच्चों के लिए शुरू होने जा रहे इस शो में 4 से 14 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे. खबर है कि मेकर्स इस शो में एक ऐसे सेलिब्रिटी जज को चाहते थे जो जिंदादिल और मॉडर्न मां भी हो.ऐसे में नीतू कपूर इस इमेज में फिट बैठीं.
शो को लेकर एक्साइटेड हैं नीतू
इस शो को लेकर नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह टीवी डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि वह आइडल डांसर तो नहीं रहीं लेकिन उन्हें डांस का बहुत शौक है. उन्होंने कहा, 'जब आप वो काम करते हैं जो आपको पसंद हो तो वह साफ नजर भी आता है.'
बॉलीवुड फ्रंट पर क्या है नया ?
वर्क फ्रंट पर बात करें तो नीतू फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. नीतू के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. उम्मीद है कि यह शो और फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आएगी और नीतू कपूर के नए अंदाज देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:
1- Anamika के सेट पर घायल हुईं Sunny Leone, क्या है VIRAL वीडियो का सच ?
2- PV Sindhu ने इस बार तमिल गाने पर किया डांस, फैन्स बोले Fire hai Fire
- Log in to post comments

Neetu kapoor TV debut
जल्द टीवी डेब्यू करने वाली हैं Neetu Kapoor, इस शो में आएंगी नजर