डीएनए हिंदी: टोपी वाले 104 साल के बाबा पिछले साल पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार से सम्मित किए जाने के बाद खूब सुर्खियों में रहे थे. राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने के बाद उन्हें आशीर्वाद देने और प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के बाद इन बाबा ने अपनी विनम्रता से लोगों का दिल जीत लिया था. उन्हें पद्म श्री सम्मान मिलने के बाद लोगों ने जाना था कि ये 104 साल का शख्स गरीब बच्चों आजीवन को पढ़ाता रहा, वो भी बिना पैसे लिए. वहीं, अब इस शख्सियत पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में टोपी वाले बाबा की जिंदगी की कहानी बेहद खूबसूरती से सुनाई गई है.

Nanda Master'nka Chatasali टाइटल की ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार की गई है. हाल ही में इसका शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके लिए भुवनेश्वर के Idcol ऑडीटोरियम में एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट रखा गया था.

ये भी पढ़ें- Prabhas ने फीस के मामले में Allu Arjun को पछाड़ा, जानें- कितना कमाते हैं South Stars

बता दें कि इस 70 मिनट की डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कि किस तरह उड़ीसा के 104 साल के पद्मश्री नंदा पृस्ती ने 70 सालों तक अपने गांव के लोगों को शिक्षित करने का काम किया है. उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के गांव की तीन पीढ़ियों को पढ़ाया है. वो एक वक्त पर ट्रेडिशनल झोपड़ी स्कूल (छतसाली) में टीचर थे. उनके गांव का नाम कांतिरा है जो कि उड़ीसा के जाजपुर जिले में है.

 

 

ये भी पढ़ें- Sooryavansham: क्यों इस चैनल पर हमेशा चलती थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म?

'नन्दा मास्टर नक्का चट्टसाली' नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम और वूट जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को डॉ अभय पाती ने प्रोड्यूस किया है जो सीनियर जर्नलिस्ट भी हैं. इस फिलेम को इंटरनेशनली एक्लेम्ड फिल्म मेकर प्रणव कुमार ने ने डायरेक्ट किया है. प्रणव को सामाजिक मुद्दे पर कई डॉक्यूमेंट्री के लिए 30 बार इंटरनेशनल पहचान मिल चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nanda Masternka Chatasali Official Trailer released documentary on Padma Shri Nanda Prusty
Short Title
104 साल के Padma Shri सम्मानित बाबा की जिंदगी पर बनी फिल्म, दिल जीत लेगा ट्रेलर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nanda Master'nka Chatasali Trailer
Caption

Nanda Master'nka Chatasali Trailer

Date updated
Date published
Home Title

104 साल के Padma Shri से सम्मानित बाबा की जिंदगी पर बनी फिल्म, दिल जीत लेगा ट्रेलर