डीएनए हिंदी: नागिन फेम निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी बेबाक और दिलचस्प पोस्ट को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, हाल ही में निया अपने ऐसे ही पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो पोल डांस (Pole Dance) करती नजर आ रही हैं. निया ने पहली बार पोल डांस वीडियो शेयर किया तो फैंस उनकी स्किल्स देखकर काफी इंप्रेस हो गए. कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए निया की जमकर तारीफें की हैं.

निया शर्मा का वीडियो वायरल

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया पोल डांस सीखती नजर आ रही हैं. वो ब्लैक रंग के जिम आउटफिट में दिख रही हैं. निया शर्मा इस वीडियो में काफी डरते हुए पोल डांस की शुरुआत करती हैं लेकिन जब वो शुरू करती हैं तो काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. वीडियो में निया, पोल डांस के काफी मुश्किल स्टेप्स करती दिख रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में निया की ट्रेनर की आवाज भी सुनाई दे रही है जो एक्ट्रेस की कोशिशों की तारीफें कर रही हैं. यहां देखें वायरल हो रहा निया का ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- जब Akshay Kumar के प्रैंक की शिकार हुईं Sara Ali Khan, प्रसाद समझकर खा लिया लहसुन 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

हड्डियों का कड़कना

इस वीडियो को शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा- 'मैंने कभी हड्डियों के कड़कने को महसूस नहीं किया था. इसका बेस्ट पार्ट मोटीवेशन है'. निया ने कैप्शन के जरिए बताया है कि पोल डांस ट्रेनिंग का ये उनका दूसरा दिन है. निया शर्मा को इस वीडियो पर फैंस की तारीफें तो मिल ही रही हैं, इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी तारीफें भरे कमेंट्स कर रहे हैं.

Url Title
Naagin fame Nia Sharma learning pole dance video impressed fans
Short Title
Nia Sharma सीख रहीं पोल डांस, VIDEO देख इंप्रेस हुए फैंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nia Sharma
Caption

निया शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

Nia Sharma सीख रहीं पोल डांस, VIDEO देख इंप्रेस हुए फैंस