डीएनए हिंदी: 200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे सुकेश चंद्रशेखर के साथ दोस्ती की खबरें jacqueline fernandez को बहुत भारी पड़ रही हैं. इसका असर उनके काम पर भी पड़ रहा है. खबर है कि जैकलीन को साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण की फिल्म से बाहर कर दिया गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर कृष जागरलामुडी ने इन खबरों को गलत बताया है.

उन्होंने कहा, 'हां...ये सच है कि जैकलीन फर्नांडिस अब पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हारा वीरा मल्लू' का हिस्सा नही हैं. लेकिन इसका उनके ईडी के साथ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस से कुछ लेना देना नहीं है'. डायरेक्टर कृष जागरलामुडी ने कहा, 'जैकलीन इसलिए फिल्म नहीं कर पाईं क्योंकि उनकी डेट्स नहीं मिल रही थीं. वो पिछले साल ही इस फिल्म से हट गई थीं और हमने उन्हें नरगिस फाकरी से रिप्लेस कर दिया है. मीडिया बेमतलब ही पुराने मुद्दे को उठा रही है क्योंकि जैकलीन खबरों में हैं. मैं दोहराता हूं, वो हरी माला वीरा मल्लू से पिछले साल ही बाहर हुई थीं.'

ये भी पढ़ें: अब होगा Vicky Kaushal-Katrina Kaif का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, गेस्ट List और तारीख हुई लीक

बता दें कि हाल ही में जैकलीन ने अक्षय कुमार के साथ राम सेतू की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ नुसर भरूचा भी हैं. हालांकि फिलहाल जैकलीन अपनी फिल्मों से ज्यादा सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं. खबर है सुकेश ने उन्हें महंगे ब्रांडेड बैग, कपड़े, गहने और मिनी कूपर कार दी थी. हालांकि जैकलीन का कहना था कि उन्होंने कार वापस देदी थी.

Url Title
money Laundering case Jacqueline Fernandez out from pawan kalyan film
Short Title
क्या मनी लॉन्ड्रिंग केस के चक्कर में Jacqueline के हाथ से निकली बड़ी फिल्म?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jacky money case
Caption

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस

Date updated
Date published