Mithun Chakraborty Viral Video: बॉलीवुड एक्टर और BJP के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती की किसी ने चुनावी रैली में जेब काट ली. यह घटना झारखंड के धनबाद में उस समय हुई, जब मिथुन मंगलवार को निरसा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां मिथुन को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) के लिए भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में रोडशो और रैली करनी था. इसी दौरान रैली को संबोधित करते समय भीड़भाड़ में किसी ने उनकी जेब काटकर पर्स चुरा लिया. आयोजकों ने मिथुन चक्रवर्ती का पर्स लौटाने की अपील रैली के मंच से जेबकतरों से की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

मिथुन को देखने के लिए जुटी थी भारी भीड़
निरसा विधानसभा क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी. आयोजकों को भी इतने ज्यादा लोगों के आने का अनुमान नहीं था और ना ही झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने ऐसी संभावना सोची थी. इसके चलते मौके पर भीड़ को रोकने के ज्यादा इंतजाम नहीं थे. ऐसे में बहुत सारे लोग मिथुन चक्रवर्ती तक पहुंच गए.

फोटो क्लिक करने के लिए लोगों ने घेरा, तभी कट गई जेब
मिथुन चक्रवर्ती तक पहुंचे लोग किसी भी तरह उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहते थे. इसी कारण वहां जबरदस्त धक्कामुक्की हो गई. इसी धक्कामुक्की के बीच किसी ने मिथुन चक्रवर्ती की जेब काटकर पर्स चुरा लिया. मिथुन चक्रवर्ती को मंच पर पहुंचने के बाद जेब कटने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसके बारे में आयोजकों को बताया.

आयोजकों ने मंच से की पर्स लौटाने की अपील
आयोजकों ने मिथुन चक्रवर्ती का पर्स लौटाने की अपील रैली के मंच से की. आयोजकों ने कहा,'आपसे आग्रह है कि जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया हो, कृपया वो मंच पर आकर मिथुन दा का पर्स वापस कर दे.' इसके बाद आयोजकों ने मंच से लोगों की भीड़ को भी हटने की अपील की. हालांकि मिथुन चक्रवर्ती का पर्स लौटाने के लिए कोई नहीं आया. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम से जल्दी ही वापस लौट गए.

पाकिस्तानी डॉन की धमकी के कारण मिथुन को मिली है Y+ सिक्योरिटी, खुल गई पोल
मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी है. शहजाद भट्टी ने मिथुन को कोलकाता में ही निशाना बनाने की धमकी दी है. उसने मिथुन को अपने एक बयान के लिए माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद मिथुन दा को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दे रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उनकी सुरक्षा में और ज्यादा जवाब बढ़ा दिए हैं. हालांकि इस सुरक्षा घेरे पर मिथुन की जेब कटने की घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसे चिंता की बात माना जा रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mithun chakraborty wallet picked in bjp rally request pickpockets to return in dhanbad jharkhand watch viral video
Short Title
'प्लीज मिथुन दा का पर्स लौटा दो' रैली में कटी Mithun Chakraborty की जेब, देखें अ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mithun Chakraborty
Date updated
Date published
Home Title

'प्लीज पर्स लौटा दो' रैली में कटी मिथुन चक्रवर्ती की जेब, देखें Viral Video

Word Count
538
Author Type
Author