डीएनए हिंदी: Milind Soman और उनकी पत्नी Ankita Konwar अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अपनी हैप्पी फोटोज और वर्कआउट वाली वीडियो से अलग इस बार अंकिता ने कुछ अलग पोस्ट किया है. इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि हाल ही में वह डिप्रेशन या बुरे दौर से गुजरी हों. अंकिता ने एक तस्वीर के साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा.
अंकिता ने लिखा, 'हाल ही के दिनों की एक फोटो. एक दिन जब मेरे दिमाग में तूफान मचा हुआ था लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान और शांति थी. हां, अब भी कुछ दिन हैं जहां सब 'ठीक' नहीं है. हर शख्स जो ठीक दिखता है, असल में वो ठीक नहीं होता. कुछ चीजें एक ही वक्त में भारी और बिना मतलब की लगने लगती हैं, लेकिन अब मुझे पहले जैसा डर नहीं लगता.'
2021 में Salman Khan ने दी सबसे बुरी फिल्म, Ajay Devgan को भी मिली खराब रेटिंग
अंकिता ने लिखा, 'चिंता और डिप्रेशन में लंबा वक्त जीने के बाद मुझे अब भी उन गहरे धब्बों के छोटे पलों का सामना करना पड़ता है. मैं अंधेरे का सामना करने पर रोती हूं, मैं अपने विचार उस तरह नहीं रख पाती जैसे मैं पहले किया करती थी लेकिन अब मैं मजबूत हो गई हूं, पहले से ज्यादा सकारात्मक हो गई हूं और अंधेरे पैच के जरिए ही रौशनी देखने की कोशिश कर रही हूं. हम में से कुछ लोगों को इन दुनिया में जिंदा रहने के लिए बाकी लोगों की तुलना में थोड़ी ज्यादा कोशिशें करनी पड़ती हैं. ये किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, आप सिर्फ मजबूत और बेहतर होते जाते हैं.'
- Log in to post comments