डीएनए हिंदी: पर्दे पर एक्ट्रेसेज के बिकिनी सीन और दूसरे बोल्ड सीन अब आम बात हो चुके हैं लेकिन एक समय था जब इस तरह के सीन फिल्मों का हिस्सा नहीं होते थे. ऐसे समय में इस तरह के सीन करना एक्ट्रेसेज के लिए बड़ी चुनौती होता था फिर भी कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी थीं जिन्होंने रिस्क लिया और अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए बोल्ड सीन करने का फैसला लिया.
1938 में पहली बार इस एक्ट्रेस ने पहनी थी बिकिनी
हिंदी फिल्मों में नूतन और शर्मिला टैगोर स्विम सूट पहनकर सेंसेशन मचा चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेज की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों से कई पहले एक एक्ट्रेस ये बोल्ड कदम उठा चुकी थीं. इनका नाम था मीनाक्षी शिरोडकर. इन्होंने साल 1938 में मराठी फिल्म 'ब्रह्मचारी' में स्विम सूट पहना था.
अगर नूतन से तुलना की जाए तो मीनाक्षी उनसे बीस साल पहले स्क्रीन पर तहलका मचा चुकी थीं. नूतन ने साल 1958 में आई फिल्म 'दिल्ली का ठग' में स्विम सूट पहना था. वहीं शर्मिला टैगोर ने साल 1967 में फिल्म 'ईवनिंग इन पैरिस' और 'आमने सामने' में बिकिनी पहनी थी. मतलब साफ है कि फिल्मों में पहली बार बिकिनी मीनाक्षी ने पहनी थी. ब्रह्मचारी, मीनाक्षी की पहली फिल्म थी और उनके स्विमसूट वाले सीन ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था.
हिंदी फिल्मों में पहली बार नलिनी जयवंत ने पहना था स्विम सूट
अब अगर हिंदी फिल्मों में पहली बार बिकिनी पहनने वाली एक्ट्रेस की बात करें तो भी नूतन और शर्मिला का नाम नहीं आएगा. क्योंकि ये टाइटल भी एक मराठी मुलगी के नाम है. नलिनी जयवंत ने साल 1950 में फिल्म संग्राम में स्विमसूट पहना था. वह अशोक कुमार के साथ गाने 'उल्फत का जादू दिल में असर है' में स्विम सूट में नजर आई थीं. वहीं अशोक कुमार शॉर्ट्स और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे थे.
- Log in to post comments