डीएनए हिंदी: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से 35 किलोमीटर दूर राजस्थान का भरतपुर शहर. इस शहर में है 'मोहल्ला गोपालगढ़'. दूसरे शहरों की तरह इस मोहल्ले में भी एक टैलेंट 'बड़ा ख्वाब' बुन रहा था. उस टैलेंट ने एक ऐसा 'ऑड करियर' चुना जिसके बारे में लोग पूछते- बांसुरी बजाना भी कोई करियर होता है? 

हम बात कर रहे हैं इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) में अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा रहे बांसुरी वादक मनुराज सिंह राजपूत की. दिव्यांश और मनुराज की इस जोड़ी ने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में 12 गोल्डन बजर हासिल कर इतिहास रचा है. कभी यह जोड़ी शो में आने के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन आज उनकी परफॉर्मेंस से एक से एक सेलिब्रिटी मुरीद हैं. 

India's Got Talent के सेट पर हादसा? आग की लपटों में फंसे कंटेस्टेंट को बचाने दौड़े Badshah

मनुराज ​सिंह राजपूत की सक्सेस स्टोरी
मनुराज सिंह राजपूत (Manuraj Singh Rajput) ने डीएनए हिंदी से कहा, कोई भी चीज इतनी आसानी से हासिल नहीं की जा सकती. हमने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. जब मैं 11 साल का था तब मम्मी मंदिरों में ढोलक बजाती थीं, उन्हें इसका शौक था. वह टीचर थीं, जब स्कूल जाती तो मुझे भी अपने साथ लेकर जाती. वहां से लौटते समय गुरुजी के पास हारमोनियम सीखती. मैं भी उनके साथ प्रेक्टि्स करता. बस यहीं से मुझे संगीत की लगन लग गई. इसी दौरान मुझे जयपुर में एक कैंप में बांसुरी सीखने का मौका मिला. 

 

चाय की दुकान पर सीखी बांसुरी 
महीनेभर के कैंप के बाद जब भरतपुर लौटा तो यहां 'गुरु' की खोज शुरू हो गई तब मुझे बिहारी जी मंदिर के बांसुरी वादक राकेश बंसीवाला मिले. वह चाय की दुकान चलाते थे और इतनी मधुर बांसुरी बजाते कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते. मैंने उनसे चाय की दुकान पर तालीम लेना शुरू कर दिया, इधर उम्र बढ़ी तो करियर चुनने का दबाव बढ़ने लगा. 12वीं के बाद मां ने कहा कि एक बार इंजीनियरिंग कर लो, भले ही अपने शौक को बरकरार रखना. जाहिर है उनपर भी सामाजिक दबाव था. 

India's Got Talent: धर्मेंद्र को मिल गई नई 'बसंती', वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

मैं इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया लेकिन इसमें मन नहीं लगता. अब घरवालों से पैसे मांगने में भी संकोच होने लगा. जब कॉलेज नहीं जाता था तब फाइन लगता. फिर मैंने कॉलेज के पास मोबाइल की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया. वहां से 2700-2800 रुपये की सैलेरी मिली तो मैंने इससे बांसुरी खरीद ली. 

गुरुकुल में हुआ एडमिशन 
अब बांसुरी तो मिल गई लेकिन गुरुजी नहीं थे, फिर इसी खोज में मुझे संदीप सोनी जी मिले. उन्होंने मुझसे कहा कि यदि आगे बढ़ना है तो दिल्ली और मुंबई में प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके बाद मैं रवि प्रसन्ना गुरुजी से बांसुरी सीखने दिल्ली चला गया. यहां एक छोटे से कमरे में रहकर मैं अपने ख्वाब बुनता रहता. 

करीब एक साल यहां रहने के बाद मैंने मुंबई का रुख किया. यहां मैं पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी के गुरुकुल में गया लेकिन एंट्री लेना काफी मुश्किल काम था. उन्होंने मुझे सीनियर्स से सीखने के लिए कह दिया, मेरी भी जिद थी कि एक न एक दिन हरिप्रसाद जी से सीखूंगा.  

India's Got Talent 9: कंटेस्टेंट सेट पर 200 रुपये में बेचने लगा अपनी Vomit, भड़क गईं Kirron Kher

मैं इंजीनियरिंग के लिए जयपुर आता तो दूसरी तरफ फ्लूट सीखने मुंबई जाता. फिर जब 2010 में इंजीनियरिंग खत्म की तब मैंने गुरुजी से कहा- अब यदि आपने मुझे गुरुकुल में रहकर सीखने की इजाजत नहीं दी तो मैं कहीं का नहीं रहूंगा. मेरी लग्न देखकर अंतत: उन्होंने मुझे गुरुकुल में एडमिशन दे दिया. 

गुरुकुल पहुंचने में लग गए 9 साल 
मनुराज ने आगे कहा, 2011 में मुझे गुरुकुल में एडमिश​न मिला. यहां पहुंचने में मुझे 9 साल लग गए. यहां करीब चार साल रहा. एक दो साल बाद ही मुझे बड़े शोज ऑफर होने लगे. मैं सोनू निगम और अन्य सिंगर्स के साथ विदेशों में परफॉर्म करने गया लेकिन अब भी खुद की पहचान नहीं मिली. ​लोग पूछते थे तुम्हारी आइडेंटिटी क्या है? जब धीरे-धीरे मैंने शोज में परफॉर्म करना शुरू कर दिया तो लोग नाम से पहचानने लगे. फिर मैंने अपनी काबिलियत को 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच से परफॉर्म करने का फैसला लिया. 

10 परफॉर्मेंस पर 12 गोल्डन बजर
यहां बीट बॉ​क्सर दिव्यांश भी आए हुए थे. यहीं मेरी उनके साथ जोड़ी जम गई और हमने इस तरह परफॉर्म किया कि बादशाह, शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और मनोज मुंतजिर जी से हमें एक के बाद एक गोल्डन बजर मिलने लगे. अब तक 10 परफॉर्मेंस पर 12 गोल्डन बजर मिल चुके हैं जो इस शो के इतिहास में सबसे ज्यादा है. अब हम जहां भी जाते हैं लोग हमसे हमारे बारे पूछने लग जाते हैं. सच कहूं तो पीछे देखता हूं तो अपनी मेहनत पर बहुत फख्र होता है. 

India's Got Talent: बेटी की शादी ने बनाया सिंगर को कर्जदार, बिन पगड़ी देख Badshah ने की मदद

सपने पूरे होते हैं 
मनुराज ने कहा, जहां भी जाते हैं लोग सेल्फी लेते हैं, तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाते हैं. छोटे शहरों के करियर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल भले ही चुभते हों लेकिन यही आपकी हिम्मत और ताकत भी बन जाते हैं. अब हम फाइनल 7 में पहुंच चुके हैं और जीत के बेहद करीब हैं. इसके लिए रविवार को 8 से 12 बजे तक वोटिंग होगी. मनुराज ने कहा, पहले मैं भी रियलिटी शो के बारे में सोचता था यह फिक्स होता होगा लेकिन यहां आकर पता चला है कि टैलेंट को पहचान के लिए कितनी मेहनत चाहिए. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें 

Url Title
manuraj singh rajput flute age family biography success story in hindi
Short Title
Manuraj Singh Rajput: जब लोग पूछते थे-बांसुरी बजाना भी कोई करियर होता है?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manuraj singh rajput
Caption

मनुराज सिंह राजपूत और दिव्यांश की जोड़ी इंडियाज गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंच गई है. 
 

Date updated
Date published
Home Title

Manuraj Singh Rajput: जब लोग पूछते थे-बांसुरी बजाना भी कोई करियर होता है?